‘Bhool Bhulaiya 2’ की वापसी की घोषणा ने सभी को उत्साहित कर दिया है। इसके अलावा, अक्षय कुमार की जगह कार्तिक आर्यन ने लोगों की एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है। सोशल मीडिया पर ”Bhool Bhulaiya 2” का पोस्टर रिलीज हो चुका है। कार्तिक आर्यन के साथ मंजुलिका का किरदार कौन करने वाली हैं इस बात का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि विद्या बालन की जगह बॉलीवुड की ये तीन एक्ट्रेस ले सकती हैं, सारा अली खान, अनन्या पांडे और जान्हवी कपूर।
सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की केमिस्ट्री कुछ समय से चर्चा का विषय बनी हुई है। दूसरी तरफ, ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ में अनन्या की एक्टिंग को बेहद पसंद किया गया था और इस वजह से मंजुलिका के किरदार में उनको देखें जानें की संभावना बढ़ गई है। दिलचस्प बात यह भी है कि मंजुलिका का किरदार एक क्लासिकल डांसर का था, जो जान्हवी कपूर को फिल्म का सबसे अच्छा दावेदार बनाती है। निर्माताओं को एक अभिनेत्री की आवश्यकता होगी जो पारंपरिक नृत्य में अच्छी हों। यह तीनों दावेदार ही बेहतर कलाकार हैं लेकिन अब तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि आखिर मंजुलिका का रोल कौन करने जा रही हैं।
View this post on Instagram
Teri Aankhein Bhool Bhulaiyaa Baatein hai Bhool Bhulaiyaa #BhoolBhulaiyaa2
पोस्टर में हम देख सकते हैं कि कार्तिक आर्यन अक्षय कुमार की जगह पर हैं। दिलचस्प बात यह है कि यह पोस्टर भी शुरुआती फिल्म जैसी ही है। फिल्म 13 साल बाद वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है और पोस्टर में कैप्शन है, “13 साले बाद …. धमाकेदार कॉमेडी रिटर्न।” फिल्म की एक झलक देते हुए हॉरर कॉमेडी बताई जा रही है।
[bc_video video_id=”6074721217001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
अक्षय कुमार, विद्या बालन और शाइनी आहूजा अभिनीत फिल्म ‘भूल भुलैया’ दक्षिण हिट फिल्म ‘चंद्रमुखी’ की आधिकारिक रीमेक थी, जिसमें रजनीकांत ने अभिनय किया था। अनीस बज़्मी द्वारा निर्देशित, ‘भूल भुलैया 2’ अक्षय कुमार की हॉरर कॉमेडी की अगली कड़ी है जो 2007 में रिलीज़ हुई थी। भूल भुलैया 2 को 31 जुलाई, 2020 को रिलीज़ किया जाएगा।
(और Entertainment News पढ़ें)