सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट इस साल ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है। उनकी हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जितनी कमाई करती है वो सच में काफी अविश्वसनीय है। पिछले साल ईद पर आई उनकी फिल्म सुल्तान ने दुनियाभर में 500 करोड़ रुपए की कमाई की थी। इसी वजह से यह कहना गलत नहीं होगा कि दर्शक उनसे बहुत सी उम्मीद लगाए रखते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि ट्यूूबलाइट को सबसे पहले देखने वाली एक्ट्रेस कौन होगी? शायद आपके पास इस सवाल का जवाब नहीं होगा। तो कोई बात नहीं हम आपको बता देते हैं। दरअसल जू जू और उनका पूरा परिवार के लिए इसकी पहली स्क्रिनिंग रखी जाएगी।

ट्यूबलाइट में सलमान के साथ जू जू नजर आएंगी। यह फिल्म भारत और चीन के वॉर बैकग्राउंड पर बनी है। इसी वजह से सलमान खान और कबीर खान इसके लिए किसी चीनी एक्ट्रेल को लेना चाहते थे। उनकी खोज जू जू पर आकर खत्म हुई। जल्द ही वो शो पर काफी मशहूर हो गईं और सभी को अच्छी लगने लगीं थीं। इसी कारण निर्माताओं ने उनके प्रति अपनी खास भावनाएं प्रदर्शित करने के लिए फिल्म का पहला ट्रायल उनके और उनके परिवार के लिए रखने का निर्णय लिया है। इससे पहले सलमान खान के साथ काम करने के अपने अनुभव के बारे में जू जू ने कहा था- मुझे सलमान खान के साथ काम करने का मौका मिला इस वजह से मैं काफी खुश हूं। मैंने उनकी कई फिल्में देखी हैं और मैं उनके टैलेंट से काफी प्रभावित हूं।

बता दें कि सलमान खान के फैन्स को फिल्म ट्यूबलाइट के ट्रेलर का ब्रेसबी से इंतजार है। सलमान के फैन्स के लिए गुड न्यूज है। एक लीडिंग के अनुसार फिल्म ट्यूबलाइट का ट्रेलर अप्रैल के आखिर सप्ताह रिलीज हो सकता है। कबीर खान ने जब से अपने इस प्रोजेक्ट के बारें में घोषणा की थी तब से दर्शक में इस फिल्म को लेकर क्रेज बना हुआ है।

सबसे पहले तो इस फिल्म के सलमान और शाहरुख खान को लम्बे गैप के बाद पर्दे पर एक साथ दिखाई देंगे। इस फिल्म में शाहरुख कैमियो में नजर आएंगे। ट्यूबलाइट में सलमान के साथ चाइनीज एक्ट्रेस जू-जू नजर आएंगी। बताया जा रहा है कि जू-जू चाइना में काफी पॉपुलर हैं।