करण जौहर हाल ही में अनीता श्रॉफ अदजानिया के शो ‘फीट अप विद द स्टार्स’ में नज़र आए और उन्होंने इस दौरान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुल कर बातचीत की। करण ने इस दौरान कई दिलचस्प सवालों के जवाब दिए। करण से पूछा गया कि ‘अगर उन्हें किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से शादी करने का मौका मिले तो वे किससे शादी करना चाहेंगे?’ इस पर करण ने करीना कपूर खान का नाम लिया। करीना के कज़न यानि रणबीर कपूर भी करण के काफी करीब हैं और उन्होंने इसी शो पर रणबीर से जुड़ी एक दिलचस्प बात शेयर की।

करण ने बताया कि रणबीर कपूर उनकी ज़िंदगी में काफी दिलचस्पी लेते हैं। यहां तक की रणबीर को करण जौहर का पासवर्ड भी मालूम है। उन्होंने कहा कि ‘रणबीर कपूर को मेरी ज़िंदगी से बहुत लगाव है। उसके पास मेरे फोन का पासवर्ड तक भी है। इसी वजह से वो मेरे मेसेजेस और व्हाट्सएप्प भी चेक करता रहता है। उसे मेरी ज़िंदगी के बारे में मुझसे ज्यादा पता है।’

गौरतलब है कि संजू की सफलता के बाद रणबीर कपूर करण जौहर के साथ काम कर रहे हैं। अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित फिल्म ब्रहास्त्र में रणबीर के अलावा आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन भी लीड रोल में है। रणबीर आलिया इस फिल्म के सेट पर ही एक दूसरे के करीब आए थे। इस फिल्म की शूटिंग का काफी हिस्सा बुल्गारिया में भी फिल्माया गया है। इसी लोकेशन से रणबीर और आलिया ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें भी पोस्ट की थी। रणबीर और आलिया की इस समय पर्सनल के साथ-साथ प्रोफेशनल लाइफ भी बेहतरीन चल रही है। जहां आलिया की फिल्म राजी ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से अधिक की कमाई की वहीं रणबीर की फिल्म संजू भी साल की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई है। बॉक्स ऑफिस पर संजू अब तक 300 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी है और इस फिल्म के साथ ही रणबीर ने सुपरस्टारडम की तरफ अपने कदम बढ़ा दिए हैं। ब्रहास्त्र को प्रोड्यूस करने के अलावा करण ने हाल ही में फिल्म तख्त का भी ऐलान किया था। इस मल्टी स्टारर फिल्म में विकी कौशल, रणवीर सिंह, करीना कपूर, भूमि पेडनेकर और अनिल कपूर जैसै सितारे नज़र आएंगे।

https://www.jansatta.com/entertainment/