साउथ फिल्मों के डायरेक्टर एम मणिकंदन के चेन्नई स्थित घर में चोरी हो गई। चोरों ने घर में रखे सोन,पैसा और तमाम कीमती चीजें चुराईं, लेकिन बड़ी बात ये है कि उन्होंने डायरेक्टर का नेशनल अवॉर्ड लौटा दिया। बड़ी बात ये है कि इसके साथ उन्होंने एक चिट्ठी भी छोड़ी है, जिसमें चोरों ने माफी मांगी है।
मणिकंदन अपनी फिल्म ‘काका मुत्तई’ और ‘कदैसी विवासयी’ जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में उनके घर में चोरी हो गई। उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस में की। जिसके कुछ दिन चोरों ने डायरेक्टर के नेशनल अवॉर्ड को एक माफी लिखी चिट्ठी के साथ लौटा दिया। चोरों ने एक प्लास्टिक के थैले में अवॉर्ड को चिट्ठी के साथ छोड़ा हुआ था, जो डायरेक्टर के परिवार को घर के बाहर दीवार पर लटका मिला। चिट्ठी में लिखा था,”हमें माफ कर देना भैया, आपकी मेहनत आपकी है।” हालांकि चोरों ने अवार्ड तो लौटा दिए, लेकिन चोरी हुआ सोना और नकदी अब भी नहीं मिल पाई है।
मणिकंदन और उनका परिवार चेन्नई में रहते हैं, उनके पास केवल उनका पालतू कुत्ता है, जिसकी देखभाल उनके दोस्त करते हैं। इस चोरी की जानकारी सबसे पहले उनके दोस्त को हुई, जो उनके कुत्ते को खाना खिलाने आये थे।
इस घटना ने फिल्म निर्माता और उनके परिवार को सदमे में डाल दिया है। पुलिस चोरी हुआ सारा सामान बरामद करने और अपराधियों को हिरासत में लेने के लिए गंभीरता से जांच कर रही है।
आपको बता दें कि मणिकंदन का सिनेमाई सफर शानदार रहा है। उन्होंने ‘काका मुत्तई’ से अपनी शुरुआत की, जिसने सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्म का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता। इसके बाद ‘कुट्टराम थंडानई’ और ‘आनंदवन कट्टलाई’ जैसे प्रोजेक्ट्स के साथ वह मशहूर फिल्ममेकर बनकर उभरे। उनका लेटेस्ट प्रोजेक्ट डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर आने वाली एक वेब सीरीज है, जिसमें विजय सेतुपति नजर आने वाले हैं।