अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ को 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। इसकी रिलीज को सात दिन का वक्त हो चुका है। दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का डंका बज रहा है। इसने छप्परफाड़ कमाई की है। वर्ल्डवाइड फिल्म ने 1000 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। वहीं, इंडिया में इसकी कमाई का आंकड़ा 700 करोड़ के करीब है। फिल्म की कमाई का सिलसिला जारी है। इसी बीच खबर सामने आ रही है कि इधर फिल्म ने जबरदस्त कमाई की और उधर इसकी सारी कमाई चोर लूट ले गए हैं। मामला छत्तीसगढ़ के दुर्ग शहर का बताया जा रहा है।
खबरों की मानें तो बताया जा रहा है कि चोर पिछले तीन दिनों में ‘पुष्पा 2’ फिल्म से जितनी भी कमाई हुई थी, इसे लेकर वो फरार हो गए हैं। जी न्यूज में छपी रिपोर्ट की मानें तो सिनेमा हॉल के मालिक ने पुलिस को बताया कि फिल्म की कमाई देखकर ही चोरों ने लूट की साजिश रची थी। चोरों ने बंदूक की नोक पर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। दुर्ग जिले में मुक्ता मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल में चोरों ने 1 लाख 34 हजार रुपए की लूट को अंजाम दिया है।
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि रविवार-सोमवार देर रात 2 बजे फिल्म ‘पुष्पा 2 द रूल’ का आखिरी शो खत्म हुआ। इसके बाद थिएटर का स्टाफ टॉकीज को बंद करके चला गया था। इसी दौरीन नकाबपोश लुटेरों ने टॉकीज के गार्ड के साथ मारपीट की और सिनेमाघर में घुस गए। गार्ड ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो चोरों ने उसकी गर्दन पर चाकू अड़ाकर उसके पास से लॉकर की चाबी ले ली फिर सारा पैसा लूटकर फरार हो गए।
यही नहीं, घटना को अंजाम देने के बाद चोरों ने गार्ड को अंदर ही बंद कर दिया था। इसके बाद सुबह जब टॉकीज का स्टाफ फिर से ड्यूटी पर पहुंचा तो सिनेमाहॉल का दरवाजा खुलाकर देखकर सब हैरान रह गए। फिर जब अंदर का दरवाजा खोला गया तो गार्ड बाहर आया। गार्ड ने पूरी घटना के बारे में बताया। टॉकीज के मैनेजर ने घटना की जानकारी भिलाई थाने में दी और शिकायत दर्ज कराई। चोरी की घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई है। शिकायत के आधार पर सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने दावा किया कि सीसीटीवी में आरोपी दिखाई दे रहे हैं।