बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। वह इन दिनों खूब जोर-शोर से चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। इसी के साथ एक्ट्रेस अपनी आने वाली फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर भी चर्चा में हैं। जब से कंगना ने राजनीति के मैदान में कदम रखा है, तब से एक्ट्रेस लगातार लाइमलाइट में बनी हुई हैं। फिलहाल एक्ट्रेस बीजेपी के टिकट पर हिमाचल प्रदेश के मंडी से लोकसभा चुनाव की प्रत्याशी हैं।

इन सबके बीच एक्ट्रेस के बीफ खाने को लेकर पुराने ट्वीट वायरल हो रहे हैं। और कांग्रेस मंत्री विक्रमादित्य सिंह और कंगना के बीच बीफ खाने को लेकर जंग छिड़ गई है। मंत्री के बयान पर कंगना ने कहा कि ‘मैं बीफ या किसी भी तरह का रेड मीट नहीं खाती। यह बहुत शर्मनाक है कि मेरे बारे में बिना बात के अफवाह फैलाई जा रही हैं।’ वहीं अब कंगना ने एक बार फिर से बीफ खाने को लेकर सफाई दी है।

कंगना रनौत ने क्या कहा

कंगना रनौत ने हाल ही में हिमाचल में अपनी रैली के दौरान कहा कि “दोस्तों ये लोग बड़ी कूट नीतियां चलाएंगे। ये लोग आपके भ्रमित करेंगे, लेकिन आपको इनकी बातों में बिल्कुल नहीं आना है, चाहे ये कुछ भी कह दें आपको। अभी इन्होंने कहा था कि इसने बीफ खाया। फिर मैंने कहा कि बताइए आप आपके पास कुछ तो प्रमाण होगा। फिर कहते हैं कि जाने दो हमको आपको खाने पीने से क्या लेना देना। भाई आप ही तो खाने पीने की बात कर रहे थे। फिर कहते हैं कि ये महिला अशुद्ध है, अपवित्र है, इसका चरित्र नहीं है। फिर कल मैंने इनको अपना चरित्र बताया। फिर कहते हैं कि यहां-वहां की बातें छोड़ो। आप काम की बात कीजिए।”

मैंने अपनी फिल्मों से हीरो ही खत्म कर दिए

कंगना ने आगे कहा कि ‘फिल्म इंडस्ट्री में लड़कियों को इस्तेमाल करने वाले ऐसे लोगों के खिलाफ जब मैंने आवाज उठाई तो मुझे जेल में डालने की कोशिश की गई, लेकिन मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सके। मैंने अपनी फिल्मों से हीरो ही खत्म कर दिए।’

Also Read

 विक्रमादित्य सिंह ने लगाए थे कंगना पर आरोप

विक्रमादित्य सिंह ने कंगना पर बीफ खाने के आरोप लगाते हुए कहा था कि बीजेपी ने कंगना को टिकट दिया, जिन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था कि उन्हें बीफ पसंद है और वो खाती हैं। बीजेपी ने कांग्रेस नेता के इस बयान का जमकर विरोध किया था।

Also Read

इस पर कंगना ने जवाब देते हुए ट्वीट किया था

कंगना ने लिखा था कि “मैं बीफ या किसी भी अन्य प्रकार के लाल मांस का सेवन नहीं करती हूं। यह शर्मनाक है। मेरे बारे में पूरी तरह से आधारहीन बातें फैलाई जा रही हैं। मैं कई साल से यौगिक और आयुर्वेदिक जीवन शैली का प्रचार कर रही हूं। अब ऐसी रणनीतियां मेरी छवि को धूमिल करने का काम नहीं करेंगी। मेरे प्रशंसक मुझे जानते हैं और वे जानते हैं कि मैं एक गौरवान्वित हिंदू हूं। कोई भी खबर या अफवाह उन्हें कभी गुमराह नहीं कर सकती। जय श्रीराम।”