‘वॉट द हेल नव्या’ के नए एपिसोड में जया बच्चन ने सोशल मीडिया को लेकर अपनी राय रखी। जो लोग इंटरनेट पर दूसरे लोगों को ट्रोल करते हैं, उन पर मीम बनाते हैं, उनके बारे में जया और उनकी बेटी श्वेता बच्चन ने खुलकर बात की। जया बच्चन भी आए दिन ट्रोलिंग का शिकार होती हैं, उनपर भी खूब मीम बनते हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि वह इससे प्रभावित नहीं होती हैं।

जया ने सोशल मीडिया ट्रोलिंग के बारे में बात की और कहा कि उन लोगों की खुद की कोई पहचान नहीं होती। जया ने कहा, “उन लोगों की खुद की कोई पहचान नहीं होती, वो लोग कड़वे होते हैं। अगर आप के अंदर हिम्मत है तो सही मुद्दों पर टिप्पणी करो और अपने चेहरे दिखाओ।” इतना ही नहीं अभिनेत्री ने सोशल मीडिया ट्रोल्स को सामने आकर ट्रोल करने का चैलेंज किया। उन्होंने कहा कि जो लोग सोशल मीडिया पर उन्हें भला बुरा लिखते हैं वह सामने आकर बात करें।

उन्होंने मीम्स को लेकर कहा, “किसी की बुरी नकल करके आपको किस तरह की खुशी मिल रही है। जया की मानें तो उन्हें खुद पर बनने वाले मीम्स से फर्क नहीं पड़ता।

श्वेता ने सोशल मीडिया ट्रोलिंग को लेकर कहा कि उनके समय में ये सब ऐसा नहीं था, सब आसान हुआ करता था। उस वक्त भी लोगों को नाम या लेबल दिए जाते थे लेकिन इससे फर्क नहीं पड़ता था। लोग वहीं बने रहना पसंद करते थे जो वह हैं, लेकिन अब किसी से रिजेक्शन बर्दाश्त नहीं होता।

उन्होंने आगे कहा,”अगर किसी सेलिब्रिटी को ट्रोल किया जाता है या कैंसिल कर दिया जाता है, तो वे माफी मांग लेंगे और अपने बयान या राय को पलट देंगे। मतलब आप बहस के लिए भी तैयार नहीं हैं।” श्वेता ने कहा कि आज के सेलिब्रिटीज को अपनी आवाज उठाने की जरूरत है। पलट कर जवाब देने की जरूरत है।”

श्वेता ने कहा, “पलट कर जवाब दो और कहो,’अगर आपको परेशानी है तो फॉलो मत करो।’ उन्हें जवाब दो, अगर आप चुप रहेंगे और उन्हें छूट देंगे तो लोगों को जो कहना है वो कहेंगे ही। उन्हें लगेगा कि हम इस मशहूर इंसान को जो मर्जी आए कह सकते हैं और वो जवाब नहीं देंगे।”

आपको बता दें कि जया बच्चन को अक्सर ट्रोल किया जाता है। जया ने ट्रोल करने वालों को नव्या के पॉडकास्ट के जरिए कहा,”अगर आप कमेंट करना चाहते हैं तो पॉजिटिव कमेंट करिए ना। लेकिन नहीं, बस अपना फैसला सुना दिया आपने।” जया की बात सुनकर नव्या ने कहा कि ट्रोल्स, जया के सामने नहीं बोल पाएंगे, इसपर जया ने कहा, “हिम्मत होगी बोलने की?”