They Call Him OG movie Review and Rating: पवन कल्याण की फिल्म ‘दे कॉल हिम ओजी’ रिलीज हो गई है। ये एक एक्शन से भरपूर फिल्म है, जिसमें पवन कल्याण के स्टाइल और स्वैग को बहुत अच्छे से दिखाया गया है। फिल्म की कहानी मुंबई के एक गैंगस्टर पर आधारित है, जिसमें पवन कल्याण और इमरान हाशमी के बीच जबरदस्त एक्शन सीन्स हैं। इस गैंगस्टर ड्रामा में पवन कल्याण और इमरान हाशमी मुख्य भूमिकाओं में हैं। पवन कल्याण ने ओजस गंभीरा का किरदार निभाया है जो सब पर भारी पड़ता है। वहीं इमरान हाशमी ने विलेन के रोल में शानदार काम किया है। उनका स्क्रीन टाइम भले ही कम हो, लेकिन उनकी एक्टिंग जबरदस्त है।

क्या है फिल्म की कहानी?

ओजस गंभीरा (पवन कल्याण) एक पूर्व गैंगस्टर है, जो अपने परिवार के साथ शांतिपूर्ण जीवन जीने की कोशिश करता है। हालांकि, परिस्थितियां उसे फिर से अंडरवर्ल्ड में धकेल देती हैं, जहां उसका सामना ओमी भाऊ (इमरान हाशमी) से होता है। ओमी भाऊ एक खूंखार विलेन है, जो सत्ता हासिल करने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। ये फिल्म का एक बड़ा टर्निंग प्वाइंट है। ओजस और ओमी भाऊ के बीच आमना-सामना फिल्म की मुख्य कहानी है, दोनों को अपने-अपने हितों की रक्षा के लिए लड़ते हुए दिखाया गया है।

फिल्म का निर्देशन सुजीत ने किया है और इसमें पवन कल्याण, इमरान हाशमी, प्रियंका मोहन और अर्जुन दास जैसे कलाकार हैं। फिल्म की कहानी में शक्ति संघर्ष, खतरे और एक्शन के तत्व हैं, जो इसे एक मसाला एंटरटेनर बनाते हैं।

यह भी पढ़ें: ‘देश का झंडा’- हानिया आमिर संग फिल्म करने पर देशद्रोह के आरोपों पर दिलजीत दोसांझ ने तोड़ी चुप्पी: उस ज़हर को अपने अंदर…

क्या है दर्शकों का रिव्यू और रेटिंग?

दर्शकों को फिल्म काफी ज्यादा पसंद आ रही है और एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इसके रिव्यू भी सामने आ रहे हैं। दर्शकों को पवन कल्याण और इमरान को जबरदस्त एक्शन करते देख काफी मजा आ रहा है। पवन कल्याण ने ओजस गंभीरा के रूप में एक्टिंग का शानदार नमूना पेश किया है। उनका स्टाइल और स्वैग फिल्म की जान बताई जा रही है। वहीं इमरान की एक्टिंग भी कुछ कम नहीं है। ट्वीट करते हुए फैंस उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं। कुल मिलाकर फैंस ‘दे कॉल हिम ओजी’ को पावर पैक्ड एंटरटेनर बता रहे हैं और फिल्म क्रिटिक की भी इसे अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म क्रिटिक सुमित कडेल ने इसे 3.5 स्टार रेटिंग दी है वहीं यूजर्स इसे 4 स्टार रेटिंग वाली फिल्म बता रहे हैं।

यह भी पढ़ें: ‘ब्रीड चेंज करो’- हेजल कीच से शादी के वक्त युवराज सिंह को मिली थी पिता योगराज से सलाह- ब्रिटिश या आयरिश लड़की से…

फिल्म की एडवांस बुकिंग

‘ओजी’ की एडवांस बुकिंग कमाल की रही। ट्रेड पोर्टल सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने दुनिया भर में प्री-सेल्स में 90-98 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है, जिसमें भारत का योगदान लगभग 60-65 करोड़ रुपये और विदेशी बाजारों का योगदान 30-33 करोड़ रुपये रहा है। अकेले उत्तरी अमेरिका ने प्रीमियर से 22.5 करोड़ रुपये से अधिक का योगदान दिया है, जिसने तेलुगु सिनेमा के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। ओजी पहले ही पवन कल्याण की पिछली बेस्ट ओपनर, ‘हरि हर वीरा मल्लू’ (पहले दिन वैश्विक स्तर पर ₹67 करोड़) को पीछे छोड़ते हुए उनकी अब तक की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है। ट्रेड एनालिस्ट के अनुसार, इस फिल्म के पहले दिन ही ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर ₹150 करोड़ के कलेक्शन को पार कर सकती है।