ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कंटेंट के मामले में थोड़ी ज्यादा स्वतंत्रता क्रिएटर्स को मिलती है। लवर्स के बीच अक्सर सीरीज का जिक्र चलता है। यहां हम बात कुछ ऐसी रियल लाइफ इंसिडेंट्स पर बनी सीरीज की बात कर रहे हैं, जिनके बारे में जानना आपके लिए जरूरी साबित हो सकता है।

दिल्ली क्राइम

इस लिस्ट में पहला नाम दिल्ली क्राइम का है। सीरीज का पहला सीजन निर्भया कांड पर आधारित है। इस सीरीज में दिल्ली पुलिस की जांच को बिल्कुल रियल तरीके से दिखाया गया है। शेफाली शाह की दमदार एक्टिंग ने सीरीज को लोगों के बीच अलग पहचान दिलाई। इसका दूसरा सीजन दिल्ली में सक्रिय एक खूंखार कच्छा-बनियान गैंग की कहानी पर आधारित है। इस सीजन में भी पुलिस की जांच को अच्छे से दिखाया गया है। इसके बारे में बता दें कि सीरीज नीरज कुमार की किताब खाकी फाइल्स के एक चैप्टर मनू गेजर से भी प्रेरित है। यह सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।

स्कैम 1992

हर्षद मेहता की रियल लाइफ पर स्कैम 1992 आधारित है। इस वेब सीरीज में प्रतीक गांधी के शानदार अभिनय की खूब सराहना की गई। अगर आपने इसे अभी तक नहीं देखा है, तो ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर इसका लुत्फ उठा सकते हैं।

द नाइट मैनेजर

अगर आपने द नाइट मैनेजर नहीं देखी है, तो इसका लुत्फ भी ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो प्लस हॉटस्टार पर उठा सकते हैं। यह एक ब्रिटिश सीरीज है, जिसमें हथियारों की तस्करी और जासूसी की दुनिया को दिखाया गया है। अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर की जोड़ी ने इस सीरीज को हिट बनाने का काम किया है।

यह भी पढ़ें: Chhath Movie: छठ पूजा की आस्था दिखाती है ये फिल्म, इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उठाइए लुत्फ

मुंबई डायरीज 26/11

अमेजन प्राइम वीडियो की सीरीज मुंबई डायरीज 26/11 में आतंकी हमलों के दौरान डॉक्टरों और अस्पताल स्टाफ की जद्दोजहद को दिखाती है। यह सीरीज दर्शकों को इमोशनल करने का काम करती है।

लीला

भारत की सामाजिक सच्चाईयों को आईना दिखाने का काम लीला सीरीज करती है। यह समाज और सत्ताधारी वर्ग की कहानी को दिखाने का काम करती है। इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

जामताड़ा

झारखंड के एक छोटे कस्बे की असली घटनाओं से प्रेरित जामताड़ा को भी ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। साइबर क्राइम और फिशिंग स्कैम की सच्चाई बताने का काम यह सीरीज करती है।