Kannada Thriller Movies On Prime Video: बॉलीवुड के बाद साउथ इंडस्ट्री ही है, जिसकी फिल्मों को लोग सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। इन दिनों अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ ऋषभ शेट्टी ‘कांतारा: चैप्टर 1’ काफी सुर्खियों में बनी हुई है, जो जल्द ही रिलीज भी होने वाली हैं। ‘कांतारा: चैप्टर 1’ साल 2022 में आई फिल्म ‘कांतारा’ का प्रीक्वल होने वाली हैं, जिसमें एक बार फिर ऋषभ शेट्टी का धमाकेदार अंदाज देखने को मिलने वाला है।

हालांकि, इसके प्रीक्वल को आने में अभी समय है। ऐसे में चलिए आपको 5 बेस्ट कन्नड़ फिल्मों के बारे में बताते हैं, जिनका थ्रिलर देखकर आप ऋषभ की ये फिल्म भूल जाएंगे। इन्हें आप ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर आसानी से देख सकते हैं।

OTT Release in December: फुल ऑन एंटरटेनमेंट के साथ खत्म होगा ये साल, ‘जिगरा’ से ‘सिंघम अगेन’ समेत दिसंबर में ओटीटी पर आ रहीं ये फिल्में

कावलुदारी (Kavaludaari)

हेमंत राव के निर्देशन में बनी फिल्म ‘कावलुदारी’ में अनंत नाग, अच्युत कुमार समेत कई स्टार्स एक साथ दिखाई दिए थे। ये थ्रिलर-मिस्ट्री फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई थी। इसकी कहानी एक पुलिस वाले के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे देख आपका भी दिमाग घूम जाएगा। इस फिल्म को प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।

वृत्र (Vrithra)

कन्नड़ भाषा में बनी ये क्राइम थ्रिलर फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई थी, जिसका निर्देशन आर गौतम ने किया था। रश्मिका मंदाना, काश बेलावाड़ी स्टारर इस फिल्म की कहानी एक पुलिस इंस्पेक्टर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक ऐसी इन्वेस्टीगेशन करता है, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह जाएगा। इसे भी प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।

लूसिया (Lucia)

लूसिया 2013 में रिलीज हुई कन्नड़ भाषा की मनोवैज्ञानिक थ्रिलर ड्रामा फिल्म है, जिसे पवन कुमार ने लिखा और निर्देशित किया है। वहीं, तीश निनासम और श्रुति हरिहरन समेत कई स्टार्स फिल्म में दिखाई दिए हैं। कहानी निक्की के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक थिएटर में काम करने वाला शख्स और उसे अनिद्रा की बीमारी है। एक खास गोली खाने के बाद वह एक अलग तरह के सपने में उलझ जाता है। इसके बाद जो होता है वो हैरान कर देगा। इसे भी प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।

माहिरा (Mahira)

साल 2019 में रिलीज हुई ‘माहिरा’ एक्शन-थ्रिलर मूवी है, जिसमें यह एक मां और बेटी की कहानी है, जो हत्यारों के एक समूह से भाग रही हैं। इसकी वजह मां को पता है, लेकिन परिस्थितियां उसकी बेटी को कुछ भी समझाने की अनुमति नहीं देती हैं। इसके बाद कहानी में ट्विस्ट आता है, जो आपको काफी दिलचस्प लगने वाला है। ये मूवी भी प्राइम वीडियो पर मौजूद है।

Squid Game 2 Trailer: फिर लौटी मौत की गुड़िया, तगड़े ट्विस्ट के साथ रिलीज हुआ Netflix के शो ‘स्क्विड गेम 2’ का ट्रेलर

1888

‘1888’ ये कन्नड़ की बेहतरीन फिल्मों में से एक है, जो पिछले साल ही रिलीज हुई थी। इसमें नोटबंदी की कहानी देखने को मिलती है कि कैसे पूर्व स्टार और सामाजिक कार्यकर्ता संध्या शेट्टी (नीथू शेट्टी) को एक बड़ी दुविधा का सामना करना पड़ता है, जब उसके पास बंद हो चुके नोटों का ढेर जमा हो जाते हैं और फिर वो क्या करती है ये देखना मजेदार है। ये मूवी भी प्राइम वीडियो पर है।

वहीं, अगर आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक पर मूवी के साथ-साथ सीरीज देखने के भी शौकीन हैं, तो चलिए हम आपको 5 ऐसी सस्पेंस-थ्रिलर सीरीज के बारे में बताते हैं, जिनके आगे ‘ये काली काली आंखें 2’ भी फेल है। इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।