टेलीविजन का सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस का नया सीजन शुरू होते ही धमाल मचा रहा है। शो को शुरू हुए एक हफ्ते पूरे हो चुके हैं। वहीं दूसरे हफ्ते की शुरुआत के साथ ही बिग बॉस के घर में काफी हंगामा देखने को मिल रहा है। बीते एपिसोड की शुरुआत में अर्चना और शालीन के बीच टास्क के दौरान काफी बहस देखने को मिली थी। अब बिग बॉस 16 के घर में गौतम नए कप्तान बने हैं। और सभी की ड्यूटीज बदल दी गई है।
वहीं अब शो का नया प्रोमो सामने आया है। इसमें कंटेस्टेंट्स के बीच खूब सारा बवाल देखने को मिल रहा है। शो के पहले ‘वीकएंड का वार’ के दौरान श्रीजिता डे और मान्या के बीच लड़ाई हुई थी। वहीं अब श्रीजिता डे, राजस्थान की शकीरा गोरी नागौरी पर जमकर भड़कती दिख रही हैं।
श्रीजिता डे ने गोरी नागौरी को कहा गंवार
दरअसल प्रोमो में देखा जा सकता हैं कि कि घर के किचन एरिया में सभी लोग खड़े हैं। किचन में खाना बनाते हुए श्रीजिता और नागोरी के बीच बहस हो जाती है। इसी बीच श्रीजिता अचानक से बोल पड़ती हैं कि ‘ये लोग मुंह लगाने के लायक नहीं है’। ‘ये स्टैण्डर्डलेस है।’ श्रीजिता का यह कमेंट गोरी नागौरी के लिए होता है और इसी वजह से गोरी का भड़क जाती हैं और कहती हैं कि यह कैसे बोल सकती हैं। नागोरी को सुनाई गई ये बातें प्रियंका और एमसी स्टैन को बिलकुल भी पसंद नहीं आई।
उन्होंने कहा कि ‘आपको इंग्लिश आती है, इसका मतलब ये नहीं की आप दूसरों को गवार कहेंगे।’ इस दौरान सुंबुल तौकीर को भी गोरी पर चिल्लाते हुए देखा जा सकता है। वह गोरी पर चिल्लाते हुए बकवास न करने को कहती हैं और फिर गोरी उन्हें चिढ़ाते हुए नजर आ रही हैं। प्रोमो देख लगता है कि, अपकमिंग एपिसोड धमाकेदार होने वाला है।
सादिज खान की एंट्री पर हो रहा विवाद
बता दें कि शो में साजिद खान की एंट्री पर जमकर विवाद हो रहा है। टीवी जगत के सितारे ‘बिग बॉस’में साजिद खान की एंट्री पर भड़के हुए हैं। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि साजिद खान पर कई अभिनेत्रियों ने मीटू का आरोप लगाया था।