बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रेस-3’ के कारण चर्चा में हैं। इसके अलावा सलमान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो के कारण भी चर्चा में आ गए हैं। सलमान खान से एक युवा पत्रकार ने एक ऐसा सवाल किया जिसका सलमान खान ने मुंह तोड़ जवाब दिया है। वीडियो को ट्विटर हैंडल राहुल एन कुणाल के द्वारा शेयर किया गया है।
वीडियो में सलमान खान से सवाल किया जाता है कि भाई कहां जा रहे हो? सवाल का जवाब देते हुए सलमान खान कहते हैं, इससे तुम्हारा कोई लेना-देना नहीं है, अपने काम से मतलब रखें। इसके साथ ही वह कार का शीशा ऊपर कर लेते हैं।वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, सलमान खान के रिल्पाई का कोई जवाब नहीं है, आप जिस तरह के इंसान हैं इसलिए हम आपको पसंद करते हैं। खबर लिखे जाने तक वीडियो को पांच हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वीडियो खबर लिखे जाने से करीब तीन घंटे पहले शेयर किया गया है।
No words @BeingSalmanKhan what better reply one could get then the best one itself… we love you for the human you are !!! #Race3 #salmankhanourhero @ItsRaviD @PlanetSalman pic.twitter.com/FYUmIsAMLq
— Rahul.N.Kanal (@Iamrahulkanal) May 21, 2018

फिल्म इस साल ईद के मौके पर 15 जून को रिलीज होगी। फिल्म में सलमान खान के अलावा जैकलीन फर्नांडीस, डेजी शाह, अनिल कपूर, बॉबी देओल और साकिब सलीम हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों की ओर से जबरदस्त रिस्पांस मिला था। ट्रेलर को महज 5 दिनों में 26 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। सलमान खान फिल्म के क्लाइमेंस को किसी भी हालत में लीक नहीं होने देना चाहते हैं, इसलिए फिल्म के मेकर्स ने कई क्लाईमेंस शूट किए हैं, ताकि फिल्म के रिलीज होने पर ही इस बात का खुलासा हो सके कि फिल्म में कौन सा सीन उपयोग किया गया है।



