कोविड-19 के डर से लोगों ने अब अपने लैपटॉप या टीवी को ही मनोरंजन का साधन बना लिया है। बाहर जाने की बजाय लोग वीकेंड पर घर में आराम फरमाते हुए फिल्में या वेब सीरीज का आनंद लेते हैं। अप्रैल में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हुईं। मई में भी एंटरटेनमेंट में कोई कमी नहीं आने वाली है। ओटीटी पर कई फिल्में और वेब सीरीज आने वाले महीने में भी होने वाली है। हम आपको कुछ ऐसी ही फिल्में और वेबसीरीज के बारे में बताने वाले हैं।

स्पाइडर-मैन: ऑस्कर में नॉमिनेट होने के कारण फिल्म को कुछ ही दिन के लिए सिनेमाघरों में लगाया गया। लेकिन फिल्म ओटीटी पर नहीं आई। जो लोग इस फिल्म को देखने का इंतजार कर रहे हैं, तो उनके लिए खुशखबरी है। स्पाइडर मैन मई में डिजनी प्लस हॉटस्टार ( Disney+Hotstar) पर रिलीज हो सकती है।

द वाइल्ड्स सीजन 2: ‘द वाइल्ड्स’ का सीजन टू 6 मई को अमेजन प्राइम पर रिलीज होने वाला है। सीजन टू में दर्शकों को पहले सीजन के सस्पेंस का जवाब मिलने वाला है। जिन्होंने सीजन 1 नहीं देखा वो अमेजन प्राइम पर इसके सभी 10 एपिसोड देख सकता है। सीजन 2 देखने का मजा तभी आने वाला है।

हू किल्ड सारा सीजन 3: वेब सीरीज ‘हू किल्ड सारा’ (Who killed sara) का सीजन 3 18 मई को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर आने वाला है। नेटफ्लिक्स ओरिजिनल मैक्सिकन मिस्ट्री थ्रिलर ये सीरीज काफी सस्पेंस से भरी है। इस सीरीज का प्रीमियर 24 मार्च, 2021 को रिलीज किया गया था। जिसके बाद से ही दर्शक इसके स्ट्रीम होने का इंतजार कर रहे थे।

झुंड: अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म झुंड का लोगों का बेसबरी से इंतजार था। फिल्म 6 मई को ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म ZEE5 पर रिलीज की जाएगी। वीकेंड पर लोग इसका मजा ले सकते हैं।

पेट पुराण: ये फिल्म आज के समय में वर्किंग कपल की सोच पर आधारित है। ये कपल अपनी लाइफ में मस्त रहना चाहता है उन्हें ना बच्चा चाहिए ना परिवार। ये मराठी फिल्म है जो 6 मई को सोनी लिव पर रिलीज होने वाली है।

इनके अलावा द कश्मीर फाइल्स और KGF चेप्टर भी मई में रिलीज होने की संभावना है। फिलहाल इनकी रिलीजिंग डेज सामने नहीं आई है।