16 दिसंबर को थिएटर्स में जेम्स कैमरून की फिल्म ‘अवतार 2’ रिलीज हुई थी। दर्शकों को एक बार फिर से शानदार विजुअल इफेक्ट्स से भरी नावी की जादुई दुनिया को देखने का मौका मिला, क्योंकि इस फ्रेंचाइजी की पहली मूवी 2009 में रिलीज हुई थी।
ऐसे में फैंस इसके दूसरे पार्ट का बेसब्र होकर इंतजार कर रहे थे। फिल्म के दूसरे पार्ट ने रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर कई नए रिकोर्ड बनाए और फिल्म को सिनेमाघरों में काफी पसंद किया गया। यह फिल्म दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है। फिल्म को लेकर लोगों के बीच काफी उत्साह देखने को मिला था।
अब जो लोग इस फिल्म को थिएटर में नहीं देख पाए हैं अब वह इसे बहुत जल्द ओटीटी पर देख सकेंगे। जी हां अब फैंस का इंतजार इस फिल्म को ओटीटी पर देखने का खत्म होने वाला है। मेकर्स ने घोषणा कर दी है कि बहुत जल्द यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने वाली है।
कब और किस ओटीटी पर रिलीज होगी फिल्म
‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ अगले महीने 7 जून को ‘डिज्नी प्लस हॉटस्टार’ पर रिलीज हो रही है। प्लेटफॉर्म ने मंगलवार को इसका जानकारी देते हुए बताया कि फिल्म अंग्रेजी के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध हो जाएगी। फिल्म इससे पहले रेंटल प्लान के तहत डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है। मार्च में फिल्म के सोशल मीडिया एकाउंट्स से एक लिंक शेयर किया गया था, जहां जाकर फिल्म देखी जा सकती थी। प्राइम वीडियो और गूगल ऐप पर भी फिल्म देखने के विकल्प मौजूद थे। हालांकि इन प्लेटफॉर्म्स पर फिल्म देखने के लिए लगभग 850 रुपये खर्च करने पड़ते, लेकिन अब इस फिल्म को डिज्नी से सब्सक्राइबर्स मुफ्त में देख सकेंगे।
फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
यह फिल्म दुनिया की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी है। पहली फिल्म अवतार है जिसने 2.92 बिलियन डॉलर का कारोबार किया तो वहीं दूसरे नंबर पर 2.79 बिलियन डॉलर कमाई के साथ एवेंजर्स एंडगेम है। वहीं तीसरे पर अवतार 2 ने ही कब्जा कर लिया था। बता दें कि इस फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म दिसंबर 2024 में रिलीज होने वाली है। इसकी कहानी वहीं से शुरू होगी, जहां ‘द वे ऑफ वॉटर’ की खत्म हुई है।
