wwe, wwe hindi mein, wwe hindi mein video, WWE Royal Rumble 2020: WrestleMania का नाम लिया जाए और  The Undertaker का नाम उसमें न शामिल हो ये बात थोड़ी अटपटी लगती है। WWE के रिंग की आन बान शान The Undertaker को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। एक वेब पोर्टल में छपी रिपोर्ट के अनुसार द अंडरटेकर के रेसलमेनिया 36 में नजर आने की संभावना है। फैंस द अंडरटेकर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

रॉयल रंबल के बाद रोड टू रेसलमेनिया शुरू हो जाएगी लेकिन अंडरटेकर की वापसी इतनी आसान नही होने वाली है क्योंकि फरवरी में सऊदी अरब में डब्लू डब्लू ई का पीपीवी होना है और अगर अंडरटेकर सऊदी अरब में होने वाले इवेंट में नजर आए तो फिर उनका रेसलमेनिया में नजर आना मुश्किल है।

मालूम हो कि ऐसा पहली बार नहीं है कि द अंडरटेकर रेसलमेनिया में नजर नही आएंगे। इससे पहले पिछले साल भी अंडरटेकर रेसलमेनिया से नदारद थे और 2018 में महज उनका एक छोटा सा मैच जॉन सीना के साथ हुआ था। इसके बाद एक्सट्रीम रूल्स में रोमन रेंस के उन्होंने शेन मैकमैहन और मैकइंटायर का सामना करते हुए उनकी जोड़ी को धूल चटाई थी। इसके बाद से अभी तक अंडरटेकर रिंग में नजर नहीं आए हैं।

अब ऐसे में फैंस के लिए रेसलमेनिया 36 उम्मीद की किरण है कि शायद दर्शकों की डिमांड को देखते हुए द अंडरटेकर की रिंग में वापसी कराई जाए लेकिन फिलहाल इस खबर की पुष्टि नहीं हुई है। बता दें कि फिलहाल फैंस रॉयल रम्बल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। टेक्सास के मिनट मेड पार्क में रविवार रात यानी 26 जनवरी को ये इवेंट होगा। भारतीय समय के अनुसार दर्शक इसे 27 जनवरी को देख पाएंगे।