संजय दत्त की ज़िंदगी पर बनी फिल्म संजू ने न केवल रणबीर को एक ब्लॉकबस्टर दी है बल्कि उन्हें इस दौर के सबसे भरोसेमंद सितारों की सूची में टॉप पर ला खड़ा किया है। राजकुमार हिरानी की इस फिल्म में रणबीर की एक्टिंग को दर्शकों ने जबरदस्त सराहा है और फिल्म 300 करोड़ के जादुई आंकडें को जल्दी ही छू सकती है। लेकिन रणबीर के लिए संजू बाबा बनना इतना आसान नहीं था, खासकर उस रोल में ढलने में रणबीर को काफी टाइम लगा जिसे संजय दत्त के करियर की सबसे यादगार फिल्मों में शुमार किया जाता है।
जी हां, बात हो रही है मुन्नाभाई एमबीबीएस की। संजय दत्त की फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस न केवल दत्त के करियर की बेस्ट परफॉरमेंस माना जाता है बल्कि मुन्नाभाई का कैरेक्टर बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय किरदारों में से एक था। ऐसे में रणबीर का काम केवल बाल और मेकअप ठीक करने से ही नहीं चलने वाला था बल्कि उन्हें सीन में मुन्नाभाई की बॉडीलैंग्वैंज और कैरेक्टर की आत्मा में घुसना काफी ज़रूरी था, शायद यही कारण है कि रणबीर भी इस कैरेक्टर को निभाने से पहले काफी नर्वस थे। रणबीर को ये भी डर था कि अगर वे इस लुक को कैरी करने में नाकामयाब रहे तो कई फैंस उनसे खासे नाराज़ होंगे। वहीं राजकुमार हिरानी ने अपनी पहली फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस के सीन्स को दोबारा से क्रिएट करना काफी इमोशनल कर देने वाला था।
इस वीडियो से ये भी पता चला कि रणबीर को मुन्नाभाई का परफेक्ट लुक पाने के लिए करीब दर्जन भर बार प्रयत्न करने पड़े थे। फिल्म के कुछ सीन्स में उनके चेहरे को मुन्नाभाई एमबीबीएस के ओरिजिनल शॉट के साथ सुपरइम्पोस कर दिया गया था। गौरतलब है कि फिल्म संजू ने इस साल बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड्स ध्वस्त किए हैं और पिछले कुछ समय से एक अदद सुपरहिट की तलाश में चल रहे रणबीर कपूर के करियर में इस फिल्म ने नई जान फूंक दी है। फिल्म में रणबीर के अलावा दीया मिर्जा, जिम सार्ब, विकी कौशल, अनुष्का शर्मा, बोमन ईरानी, मनीषा कोईराला, परेश रावल और करिश्मा तन्ना मुख्य भूमिका में थे।