करण जौहर द्वारा होस्ट किए जाने वाला रियलिटी शो ‘द ट्रेटर्स’ 12 जून को शुरू हो चुका है और फैंस को अपने फेवरेट सेलिब्रिटीज के असली चेहरे देखने को मिल रहे हैं। अपूर्वा मखीजा जो हाल ही में ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ में अभद्र टिप्पणी करने को लेकर विवदों में थीं, वो इस शो में भी खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। उन्हें शातिर कंटेस्टेंट माना जा रहा है। शो के तीन एपिसोड अमेजन प्राइम पर आ चुके हैं और तीसरे एपिसोड में उनके और उर्फी जावेद के बीच झगड़ा दिखाया गया। जिसमें दोनों ने एक दूसरे के लेवल के बारे में भी कमेंट किया। अपूर्वा का एटीट्यूड उर्फी को पसंद नहीं आया और उन्होंने कहा कि वो अपूर्वा के लेवल पर नहीं जाकर बात नहीं कर सकतीं।
शो का क्लिप वायरल हो रहा है। एपिसोड की एक क्लिप प्राइम वीडियो के इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया गया है, जिसमें अपूर्वा उर्फ द रिबेल किड ने उर्फी पर सीधा कटाक्ष किया और कहा, “उर्फी को जवाब देना ही होगा हम एक लेवल पर तो नहीं हैं।” उर्फी ने अपूर्वा के कटाक्ष पर तुरंत प्रतिक्रिया दी और उसे बदतमीन कहा।
क्या है मामला?
‘द ट्रेटर्स’ में एक टास्क के बाद अपूर्वा को रोते हुए देखा गया, क्योंकि वो अपनी मां को मिस कर रही थीं। अपूर्वा अकेली बैठी थीं तो उर्फी ने उन्हें कई बार पूछा कि उन्हें क्या हुआ और वो रो क्यों रही हैं? अपूर्वा ने गुस्से में उर्फी से कहा कि उन्हें अकेला छोड़ दिया जाए। ये बात सुनकर उर्फी को गुस्सा आ गया और वो भड़क गईं।
उर्फी ने जन्नत जुबैर को इसके बारे में बताया और कहा, “मैं उस लेवल पर हूं कि मुझे लोगों का मुझसे ऐसे बात करना पसंद नहीं है। वो मेरे लेवल की नहीं है। उसे मेरा सम्मान करना चाहिए।” अपूर्वा अकेली बैठी थीं और इमोशनल हो रही थीं, वहीं उर्फी ने जैस्मीन भसीन और जन्नत जुबैर से अपूर्वा के खिलाफ गुस्सा जाहिर करते हुए काफी कुछ कहा।
उर्फी ने कहा, “आप मेरे से जूनियर हो काम में और हर चीज में। आप सेम लेवल पर नहीं हो, बाहर दिखोगे ना मैं मुंह ना लगाऊं।” इसके बाद उर्फी और अपूर्वा ने एक दूसरे से बात ना करने का फैसला लिया। इस शो से जुड़े और अपडेट जानने के लिए यहां क्लिक करें…