बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक अनिल शर्मा की नई फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। अनिल की आखिरी फिल्म (सिंह साहब दी ग्रेट) 2013 में सनी देओल के साथ आई थी जिसे दर्शकों का खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था। पांच साल के लंबे अंतराल के बाद अनिल अपनी नई फिल्म के साथ अपने बेटे को लॉन्च करने जा रहे हैं। सनी देओल के साथ फिल्म गदर का निर्माण कर तहलका मचाने वाले अनिल शर्मा को इसके बाद गदर स्तर की सफलता हासिल नहीं हुई, हालांकि उनकी कुछ फिल्में अच्छा बिज़नेस करने में कामयाब रहीं। अब फिल्म जीनियस के साथ ही वे अपने बेटे उत्कर्ष शर्मा को लॉन्च करने जा रहे हैं।

तीन मिनट 20 सेकेंड लंबे इस ट्रेलर के शुरूआती हिस्से में उत्कर्ष एक कॉलेज स्टूडेंट के तौर पर दिखाई देते हैं। ट्रेलर में दिखाया जाता है कि उत्कर्ष को संस्कृत और केमिस्ट्री पर अच्छी पकड़ है। कॉलेज में ही उसकी मुलाकात ईशिता चौहान से होती है जिसे देखते ही वो दिल दे बैठता है। लेकिन थोड़ी देर बाद पता चलता है कि उत्कर्ष कोई स्टूडेंट नहीं बल्कि एक रॉ एजेंट है। तीन मिनट 20 सेकेंड लंबे इस ट्रेलर के शुरूआती हिस्से में उत्कर्ष एक कॉलेज स्टूडेंट के तौर पर दिखाई देते हैं। ट्रेलर में दिखाया जाता है कि उत्कर्ष को संस्कृत और केमिस्ट्री पर अच्छी पकड़ है। कॉलेज में ही उसकी मुलाकात ईशिता चौहान से होती है जिसे देखते ही वो दिल दे बैठता है। ईशिता चौहान भी इस फिल्म से अपने बॉलीवुड करियर की शुरूआत करने जा रही हैं।

साधारण सा कॉलेज स्टूडेंट नज़र आने वाला उत्कर्ष दरअसल एक रॉ एजेंट है और वो नवाजुद्दीन सिद्दीकी के नापाक इरादों को नेस्त्नाबूद करना चाहता है। हॉलीवुड के गैंग्स्टर की तरह कपड़े पहने नवाज हेलीकॉप्टर से उड़ते हैं, स्टायलिश कार से चलते है और मेन लीड उत्कर्ष की नाक मे दम कर देते हैं।

फिल्म की सिनेंमाटोग्राफी कमर्शियल सिनेमा जैसी ही है और ट्रीटमेंट के हिसाब से ये फिल्म अपनी समकालीन कमर्शियल फिल्मों जैसी ही नज़र आती है। गौरतलब है कि इस फिल्म के लिए हिमेश रेशमिया ने म्यूज़िक दिया है। फिल्म में एक रोमैंटिक गाने के साथ ही मोहित चौहान और हिमेश रेशमिया भी लंबे समय बाद साथ काम करेंगे।  इस फिल्म में मिथुन चक्रबर्ती और आयशा जुल्का भी महत्वपूर्ण किरदारों में नज़र आएंगे। इस फिल्म को अनिल शर्मा प्रोडक्शंस और सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है। जीनियस 24 अगस्त को सिनेमाघरो में दस्तक देगी।

https://www.jansatta.com/entertainment/