Reshma Pathan: हिंदी सिनेमा की पहली स्टंट वुमन पर बायोपिक बनकर तैयार खड़ी है। जी हां, रेशमा पठान- जिन्होंने इंडियन सिनेमा की कई फिल्मों में हिरोइनों के लिए बॉडी डबल का काम कर खतरनाक स्टंट किए। अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी और जया बच्चन स्टारर फिल्म शोले तो आपको याद होगी। रमेश सिप्पी द्वारा बनाई गई इस फिल्म को भारतीय सिनेमा की बेस्ट फिल्मों में से एक माना जाता है।
इस फिल्म के कई डायलॉग आज भी हिंदी सिनेमा के फैन्स को मुंह-जुबानी रटे हुए हैं। फिल्म से एक सीन जिसमें हेमा मालिनी अपने टांगे को भगाती देखी जाती हैं। इस दौरान वह अपनी घोड़ी धन्नों से कहती हैं- ‘चल धन्नों, आज तेरी बसंती की इज्जत का सवाल है।’ इस सीन को हिट कराने में हेमा के अलावा एक और महिला का हाथ है, और वह हैं रेश्मा पठान। जी हां, इस सीन में हेमा की बॉडी डबल का भी इस्तेमाल किया गया था।
इस सीन में टांगे को तेजी से दौड़ाती रेश्मा को काफी चोटिल होना पड़ा था। दरअसल, रेश्मा पठान हिंदी सिनेमा की पहली स्टंट वुमन हैं। इन्होंने अब तक कई ऐसी फिल्मों में काम किया है जिसमें वह कैमरे में तो जरूर नजर आईं, लेकिन उनका चेहरा नहीं दिखा। ऐसे में वक्त के साथ उनका नाम कहीं गुम हो गया। इसके बाद अब रेश्मा की जिंदगी पर बायोपिक ‘The Sholay Girl’ आ रही है। यहां देखें ‘The Sholay Girl’ का ट्रेलर:-
आपको बता दें, रेशमा पर बनी बायोपिक को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज किया जा रहा है। ‘द शोले गर्ल’ नाम से रेशमा पर बनी बायोपिक उनके जीवन पर पूरी तरह से आधारित है।
(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)