Highest Imdb Rating Movies OTT: ओटीटी प्लेटफॉर्म एक ऐसी जगह है, जहां आपको देखने के लिए तमाम तरह की फिल्में और वेब सीरीज मिल जाएंगी, जिसमें हॉलीवुड, बॉलीवुड सब शामिल हैं। हालांकि, कई बार लोगों को पता होता है कि उन्हें क्या देखना है और कई बार यह तय करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है कि आखिर क्या देखा जाए। ऐसे में अगर आपको भी ओटीटी पर कुछ नया देखना है, लेकिन समझ नहीं आ रहा कि क्या देखा जाए तो चलिए हम आपको कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में बताते हैं, जिन्हें आईएमडीबी ने हाईएस्ट रेटिंग दी है। इन्हें आप आराम से वीकेंड पर घर बैठे एन्जॉय कर सकते हैं।

12 एंग्री मैन (12 Angry Men)

सिडनी ल्यूमेट द्वारा निर्देशित साल 1957 में आई यह मूवी लोगों को उस समय काफी पसंद आई थी, जिसमें 12 लोगों की अलग-अलग परेशानियों को दिखाने और समझाने की कोशिश की गई है। फिल्म थोड़ी स्लो है, लेकिन इसकी कहानी काफी जबरदस्त है। ऐसे में अगर आप इसे समझ के देखेंगे तो यह आपको स्क्रीन से चिपकाए रखेगी। इस मूवी को आईएमडीबी पर 9 रेटिंग मिली है और इस मूवी को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर आसानी से देखा जा सकता है।

Emergency OTT Release Date: थिएटर के बाद ओटीटी पर आएगी कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’, नेटफ्लिक्स पर इस दिन होगी स्ट्रीम

द गॉडफादर पार्ट II (The Godfather Part II)

फ्रांसिस फोर्ड कोपोला की फिल्म ‘द गॉडफादर’ (1972) और इसका दूसरा पार्ट हॉलीवुड की बेहतरीन फिल्मों में शुमार है। ये फिल्म मारियो पुजो के उपन्यास ‘द गॉडफादर’ पर आधारित है। ये मूवी साल 1974 में आई थी, जिसे आईएमडीबी पर 9 रेटिंग मिली है और इसे प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।

द डार्क नाइट (The Dark Knight)

साल 2008 में रिलीज हुई फिल्म ‘द डार्क नाइट’ भी लोगों की पसंदीदा फिल्मों में से एक रही है। इस मूवी में ब्रुस वेन यानी बैटमैन (Batman) का किरदार क्रिश्चियन बेल ने निभाया था।  डीसी कॉमिक्स की यह फिल्म इस जॉनर में आइकॉनिक मानी जाती है। क्रिस्टोफर नोलन के निर्देशन में बनी इस फिल्म को भी आईएमडीबी पर 9 रेटिंग मिली है। इसे प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।

द गॉडफादर (The Godfather)

साल 1972 में रिलीज हुई हॉलीवुड की क्राइम फिल्म ‘द गॉडफादर’ को आईएमडीबी पर 9.2 की रेटिंग मिली हुई है। इस मूवी को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो पर आसानी से देखा जा सकता है। बता दें कि इस फिल्म की कहानी 1945 से 1955 के बीच न्यूयॉर्क के एक माफिया डॉन परिवार की है। वीटो कोरलियॉन (मार्लन ब्रांडो) इस परिवार का मुखिया, जिसे लोग डर से ‘गॉडफादर’ के नाम से जानते हैं। फिल्म में आपको कई ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलने वाले हैं।

द शौशैंक रिडेम्प्शन (The Shawshank Redemption)

आईएमडीबी की टॉप रैंकिंग वाली फिल्म की बात करें, तो वह हॉलीवुड की ‘द शौशैंक रिडेम्प्शन’ मूवी है। ये क्राइम थ्रिलर फिल्म साल 1994 में रिलीज हुई थी, जो स्टीफन किंग के उपन्यास ‘रीटा हेवर्थ और शॉशैंक रिडेम्पशन’ पर आधारित है। इसमें मॉर्गन फ्रीमैन जैसे कलाकार हैं। फिल्म में बैंकर एंडी डुफ्रेसने (टिम रॉबिंस) की कहानी दिखाई गई है, जिसे अपनी पत्नी और उसके बॉयफ्रेंड की हत्या के लिए शॉशैंक स्टेट पेनिटेंटरी में आजीवन कारावास की सजा सुनाई जाती है। इसे आईएमडीबी पर 9.3 की रेटिंग मिली है, जिसे प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।

बता दें कि आईएमडीबी की टॉप 5 हाई रेटिंग लिस्ट में ‘इन्सेप्शन’ फिल्म का नाम शामिल नहीं है। यह मूवी 2010 में आई थी, और इस लिस्ट में यह 8.8 रेटिंग के साथ 14वें नंबर पर शामिल है।

Vidaamuyarchi OTT Release: थिएटर्स के बाद ओटीटी पर दिखाई देगा अजित कुमार का एक्शन, जानें ‘विदामुयार्ची’ कब और कहां होगी स्ट्रीम