The Sabarmati Report: विक्रांत मैसी की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। फिल्म को क्रिटिक्स की ओर से पॉजिटिव रिस्पांस मिला। यहां तक कि बीते दिन ही पीएम नरेंद्र मोदी ने भी फिल्म की तारीफ की। उन्होंने कहा कि सच्चाई सामने आ रही है, जिसे आम लोग देख पाएंगे। विक्रांत मैसी की फिल्म साल 2002 में गोधरा ट्रेन त्रासदी कहानी को बयां करती है। ऐसे में अब पीएम मोदी की तारीफ वाली पोस्ट पर एक्टर ने भी रिएक्शन दिया है। उन्होंने तारीफ के लिए उनका धन्यवाद किया। साथ ही ये भी लिखा कि झूठ का कितना भी लंबा दौर हो, उसे सच ही बदलता है।
दरअसल, बीते दिन पीएम मोदी ने जब फिल्म की तारीफ में एक्स यानी कि ट्विटर पर पोस्ट शेयर की तो इसके बाद विक्रांत ने इस पोस्ट का स्क्रीनशॉट अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया। इसे साझा करने के साथ ही उन्होंने पीएम का धन्यवाद किया और कैप्शन में लिखा, ‘आदरणीय प्रधानमंत्री जी, द साबरमती रिपोर्ट पर आपके सकारात्मक शब्दों के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद, उन्होंने हमारा हौसला बढ़ाया है। द साबरमती रिपोर्ट पर आपकी सराहना यह साबित करती है कि हम सही दिशा में हैं। इस प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद!’
विक्रांत मैसी पोस्ट के कैप्शन में आगे लिखते हैं, ‘इतिहास गवाह है, देश हो या इंसान, गिर के ही संभलता हैं। झूठ का कितना भी लंबा दौर हो, उसे सच ही बदलता है।’ उनके इस पोस्ट को शेयर करने के बाद लोग खूब प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। लोगों ने एक्टर को ट्रोल करना शुरू कर दिया और उन्हें भी ‘अंध भक्त’ कहने लगे हैं।
फिल्म को लेकर क्या बोले थे पीएम मोदी?
इसके साथ ही अगर विक्रांत मैसी की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ पर पीएम मोदी के रिएक्शन की बात की जाए तो उन्होंने फिल्म की जमकर तारीफ की थी और एक्स पर लिखा था, ‘सही कहा। यह अच्छा है कि सच्चाई सामने आ रही है और वो भी ऐसे कि जिसे आम लोग देख सकते हैं। एक फर्जी कहानी केवल सीमित समय तक ही चल सकती है। आखिरकार, फैक्ट हमेशा सामने आते हैं।’
क्या है गोधरा कांड की कहानी?
गौरतलब है कि फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की कहानी गोधरा कांड पर आधारित है। अगर गोधरा कांड की बात की जाए तो ये भारत के इतिहास की वो घटना है, जो 27 फरवरी, 2002 की सुबह घटी थी। इस दिन साबरमती एक्सप्रेस अपने टाइम पर 12 बजे गोधरा रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी। बिहार के मुजफ्फरपुर से गुजरात के अहमदाबाद तक चलने वाली इस ट्रेन में हजारों यात्री सवार थे। उस दिन बड़ी संख्या में कार सेवक भी सवार थे। ट्रेन पर अचानक हमला हो जाता है और इसकी चार बोगी को फूंक दिया जाता है, जिसमें 59 लोग जल गए थे और 48 पेसेंजर घायल हो गए थे। इसी घटना के दौरान क्या क्या हुआ था ये सब विक्रांत मैसी की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ में दिखाया गया है।