बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) की फिल्म को सूर्या और बॉबी देओल की फिल्म ‘कंगुवा’ के एक दिन बाद 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। फिल्म की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर कुछ ठीक नहीं रही। मूवी को क्रिटिक्स से भी पॉजिटिव रिस्पांस मिला। लोगों ने पॉजिटिव रिव्यू दिए। ऐसे में अब फिल्म को माउथ पब्लिसिटी का फायदा मिलता दिख रहा है। जहां ‘कंगुवा’ की कमाई में गिरावट दर्ज की गई वहीं, ‘द साबरमती रिपोर्ट’ के बॉक्स ऑफिस में उछाल दर्ज की गई है। ऐसे में चलिए बताते हैं आपको फिल्म की कमाई के बारे में…
सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो ‘द साबरमती रिपोर्ट’ ने दूसरे दिन फर्स्ट डे से ज्यादा कलेक्शन किया है। हालांकि, ये अभी शुरुआती रिपोर्ट्स हैं, जिसमें आगे बदलाव हो सकते हैं। इस रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने पहले दिन यानी कि फ्राइडे को 1.25 करोड़ का बिजनेस किया था जबकि पहले दिन के मुकाबले फिल्म ने दूसरे दिन ज्यादा बिजनेस किया है। रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने पहले शनिवार को 2 करोड़ की कमाई की है, जिसके बाद मूवी का टोटल कमाई 3.25 करोड़ पहुंच गई है।
इतना ही नहीं, ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को आईएमडीबी की ओर से भी अच्छी खासी रेटिंग मिली है। फिल्म को 10 में से 8.2 रेटिंग दी गई है। इसके अलावा इसे क्रिटिक्स की ओर से भी 5 में से 3.5 रेटिंग दी गई है। मूवी को लेकर लोगों की तरफ से भी अच्छे रिव्यू आए। दूसरे दिन कमाई में आई उछाल की वजह माउथ पब्लिसिटी को माना जा रहा है कि इस फिल्म को इसका पूरा फायदा मिल रहा है। ऐसे में देखना होगा कि गोधरा कांड पर आधारित ये फिल्म आने वाले दिनों में कैसा कलेक्शन करती है।
‘कंगुवा’ से है टक्कर
आपको बता दें कि ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ‘कंगुवा’ से टक्कर है। जहां, बॉबी और सूर्या की फिल्म को नेगेटिव माउथ पब्लिसिटी मिली है वहां, विक्रांत मैसी की फिल्म को पॉजिटिव रिस्पांस मिला। इसका सीधा असर उनके बॉक्स ऑफिस पर देखा जा सकता है। ऐसे में देखना होगा कि विक्रांत की छोटे बजट की फिल्म ‘कंगुवा’ जैसी बड़े बजट की फिल्म को आने वाले दिनों में कड़ी टक्कर दे पाती हैं या नहीं। पहले भी कई बार हुआ जब छोटे बजट की फिल्मों ने बड़े बजट की फिल्म से ज्यादा का बिजनेस किया है।
विक्रांत मैसी का फैंस के बीच क्रेज
गौरतलब है कि विक्रांत मैसी पिछली रिलीज फिल्म ’12वीं फेल’ से काफी चर्चा में हैं। वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ में उनके रोल को काफी पसंद किया गया था और यहीं से वो लाइमलाइट में आए। लेकिन, ’12वीं फेल’ में आईपीएस अफसर मनोज कुमार का रोल प्ले करके उन्होंने दर्शकों के दिलों में अपनी अलग जगह बनाई है। इसके बाद वो नेटफ्लिक्ट की फिल्म ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ और ‘सेक्टर 36’ में नजर आए। इनमें उनकी एक्टिंग को लोगों और क्रिटिक्स ने खूब सराहा।
इसके साथ ही उनकी आने वाली फिल्मों की बात की जाए तो वो फिल्म ‘आंखों से गुस्ताखियां’ और ‘जीरो से रीस्टार्ट’ जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं। वक्त के साथ विक्रांत के करियर का ग्राफ ऊपर उठता जा रहा है। विक्रांत ने लंबे समय तक टीवी सीरियल्स में काम किया है।
