The Raja Saab Worldwide Box Office Collection Day 1: प्रभास की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘द राजा साहब’ ने सिनेमाघरों में अच्छी शुरुआत की है और बॉक्स ऑफिस पर भी इसका अच्छा प्रदर्शन देखने को मिलेगा। सोशल मीडिया पर फिल्म की काफी तारीफ हो रही है। सैकनिक के शुरुआती अनुमानों के अनुसार, ‘द राजा साहब’ ने भारत में सभी भाषाओं में पहले दिन लगभग ₹4.52 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

9 जनवरी, 2026 को वर्ल्डवाइड रिलीज हुई इस फिल्म से दमदार ओपनिंग की उम्मीद की जा रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म को 400 करोड़ के बजट में बनाया गया है और ये एक बड़ी हिट साबित हो सकती है।

इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो फिल्म की एडवांस बुकिंग ठीक ठाक रही। खबरों के मुताबिक, ‘द राजा साहब’ ने अपने ओपनिंग वीकेंड में एडवांस बुकिंग से लगभग 20 लाख अमेरिकी डॉलर कमाए, जिसमें से लगभग 17 लाख अमेरिकी डॉलर अकेले पहले दिन की ए़डवांस बुकिंग से आए। फिल्म इंडस्ट्री के जानकारों का यह भी कहना है कि ‘जन नायकन’ की रिलीज डेट आगे बढ़ने का भी फिल्म को फायदा हुआ।

यह भी पढ़ें: The Raja Saab review: प्रभास की फिल्म ‘द राजा साब’ हुई रिलीज़, यहां पढ़ें पब्लिक रिएक्शन

क्या है फिल्म के रिव्यू?

द राजा साब‘ को लेकर शुरुआती दर्शक प्रतिक्रियाएं मिली-जुली रही हैं। सोशल मीडिया कई दर्शकों ने प्रभास की हल्के-फुल्के और कॉमेडी से भरपूर किरदार में वापसी की सराहना की है। उनकी एनर्जी, मास इंट्रोडक्शन और स्क्रीन प्रेजेंस को पसंद किया जा रहा है। फिल्म का संगीत, जिसे थमन एस ने कंपोज किया है, दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है।

यह भी पढ़ें: तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया का हुआ ब्रेकअप? एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट के बाद से सुर्खियों में है कपल

हालांकि फिल्म को लेकर कुछ आलोचनाएं भी सामने आई हैं। कई दर्शकों को CGI और विजुअल इफेक्ट्स पसंद नहीं आए हैं। उनका कहना है कि कमजोर VFX ने थिएटर एक्सपीरियंस को प्रभावित किया है। वहीं, फिल्म की टाइमिंग को लेकर भी कुछ लोगों सवाल उठाए हैं।