बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। बायकॉट के बीच भी फिल्म ने पहले दिन अच्छा कलैक्शन किया था। फिल्म रिलीज होने से पहले इसे लेकर दर्शकों में काफी उत्साह था। फिल्म के ट्रेलर में वीएफएक्स (VFX) का इस्तेमाल देखकर यूजर्स इसे बड़ी हिट बता रहे थे।

वहीं अब अयान मुखर्जी की फिल्म फिल्म देखने के बाद बहुत से फैंस फिल्म की तारीफ कर रहे है, तो वहीं कई लोगों को फिल्म पसंद नहीं आई है और वो इसे सुपर फ्लॉप बता रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर दर्शकों के रिव्यू के वीडियो सामने आ रहे हैं। अब इस पर शर्लिन चोपड़ा ने चुटकी ली है।

शर्लिन चोपड़ा ने किया ट्वीट

बॉलीवुड एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा अपने बेवाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। एक्ट्रेस ने 10 सितंबर को ‘ब्रह्मास्त्र’देखकर सिनेमाघर से बाहर निकलते लोगों का विडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया। वीडियो में पत्रकार दर्शकों से पूछते नजर आ रहे हैं कि फिल्म कैसी लगी। इस पर एक शख्स कहता हैं कि सुपर डुपर फ्लॉप तो वहीं एक अन्य दर्शक कहता हैं कि फिल्म पसंद नहीं आई, लव एंगल है या ‘ब्रह्मास्त्र’कुछ समझ नहीं आया। इस पर एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा चुटकी लेते हुए लिखती हैं कि अत्यंत पीड़ा हुई ये जानकर।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

शर्लिन चोपड़ा के ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। महतबा चौधरी नाम के यूजर ने लिखा कि दो दिन का 75 करोड़ कलेक्शन जान कर ओर पीड़ा होगी , ओर अत्यन्त पीड़ा तब होगी जब पता लगेगा की दो रुपये के ट्वीट के हिसाब से 75 करोड़ कितने दिन मैं बनते हैं।

पारस नाम के यूजर ने लिखा कि गुस्ताख ए बॉलीवुड की एक ही सजा, फिल्म बॉक्स ऑफिस से जुदा, एक्टर धन से जुदा और हम सिनेमा हॉल से जुदा। एक यूजर ने लिखा कि जब इनके पास कोई स्क्रिप्ट ही नहीं हैं तो जनता इनकी मूवी को कैसे देखने जाए और पसंद करें।

फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलैक्शन

बता दें कि फिल्म हिंदी के अलावा तमिल तेलुगू और कन्नड़ में रिलीज हुई है। फिल्म ने पहले दिन जहां वर्ल्डवाइड 75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था तो वहीं अपने देश में फिल्म ने 36.50 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जिस में से 31.50 करोड़ रुपये की कमाई हिंदी वर्जन से हुई थी।