मुकेश खन्ना अपना खुद का शो द मुकेश शर्मा शो (The Mukesh Sharma Show) अपने यू-ट्यूब चैनल पर लेकर आए हैं। इस बार मुकेश खन्ना के स्पेशल गेस्ट रहे महाभारत (Mahabharat) के शकुनि यानी गूफी पेंटल। गूफी पेंटल के साथ मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने अपनी पुरानी यादें ताजा कीं। साथ ही कुछ सीक्रेट भी शेयर किए। गूफी पेंटल और मुकेश खन्ना ने अमिताभ बच्चन से जुड़ा एक किस्सा भी साझा किया। मुकेश खन्ना ने बताया कि महाभारत के सेट पर जिनसे वह मिले थे वह पहले शख्स थे ‘शकुनि’ यानी गूफी पेंटल। इससे पहले तुम टटोलेते हुए आए थे मुझे। एक ऐड फिल्म के लिए तुमने मुझे कॉल किया था।
तो वहीं गूफी पेंटल ने कहा- दुर्योधन, भीष्म पिताम्ह का अमिताभ बच्चन से रिलेशन बहुत तगड़ा है। क्योंकि ‘दुर्योधन’ ने घूसा मारा था उन्हें। तभी मुकेश खन्ना ने पूछा और मेरा? इस पर ‘शकुनि’ ने कहा आपका तो बहुत ज्यादा है। क्योंकि उस वक्त मैं एक ऐड फिल्म बना रहा था। वो थी चार मिनार सिगरेट की। हमने एक बंगाल से लड़का पकड़ा था जो कि अमिताभ बच्चन का डुप्लिकेट था। वह देखने में काफी अमित जी सा था लेकिन जब बोले तो साफ हो जाए सब। तो मैं सोचने लगा कि इसकी डबिंग करानी पड़ेगी किससे कराएं?
उन्होंने आगे कहा- जब मैंने अपने दो-तीन लोगों से पूछा तो वहां मुझे पता लगा कि एक कलाकार हैं मुकेश खन्ना वो रेडियो के भी आर्टिस्ट हैं और डबिंग भी करते हैं और बहुत खूबसूरत आर्टिस्ट लंबे चौड़े हैं। तो किसी ने मुझे कहा कि वह डुप्लिकेट अमिताभ हैं बिलकुल। इस पर बीच में मुकेश खन्ना बोले- तब मैं भड़कता था इस बात पर। तो उन्होंने आगे बढ़ते हुए कहा- ठीक है मुझे फटाफट पता दो उनका। और फिर मैंने फोन किया और हमारी बात हुई।
मुकेश खन्ना आगे कहते हैं- इसके आगे की कहानी मैं बताता हूं-तो इन्होंने कहा मुकेश हमने एक ऐड फिल्म बनाई है, तो हमने उसमें अमित जी का एक डुप्लिकेट किया है, तो उसमें ना उसकी आवाज ठीक नहीं है। तो मैंने कहा सो? तो हम चाहते हैं कि आप उसमें अपनी आवाज दें? मैंने कहा ओए वैसे ही इंडस्ट्री में ये बात फैली हुई है कि मुकेश खन्ना जो है वह अमिताभ बच्चन की कॉपी करता है। मेरी 15 फिल्में थी उस वक्त 4 रिलीज हो गई थीं। तो ये सुनकर मैं भड़कता था। नहीं मेरा फेस है ये मेरी बॉडी है ये, मेरी आंखें हैं। मेरी आवाज है। अगर अमित जी मेरे बाद में आते तो क्या आप उनसे पूछते कि आप मुकेश खन्ना की तरह क्यों दिखते हैं? तो मैं इतना भड़क जाता था।
मुकेश खन्ना ने आगे कहा- तो फिर मैंने कहा कि देख भाई ऑलरेडी बदनाम हूं मैं, फिर अब मैं ये डबिंग कर लूं और कहीं ये बात फैल गई बाहर तो मैं तो और बदनाम हो जाऊंगा। तो इन्होंने मुझसे कहा कि नहीं नहीं मुकेश ऐसा नहीं होगा। एक दम इस बात को सीक्रेट रखेंगे। लेकिन इन्होंने उसे सीक्रेट नहीं रखा। सफाई देते हुए गूफी पेंटल ने कहा- अरे वो साउंड वाला था ना उसने किसी पेपर वाले को बता दिया कि ऐसी हमने एक फिल्म बनाई है उसमें मुकेश खन्ना ने अमिताभ के लिए डब किया है। वहां से पोल खुली।