पिछले दिनों कपिल शर्मा शो (Kapil Sharma) की निंदा करने को लेकर मुकेश खन्ना काफी हाईलाइट हुए थे। कपिल पर लगातार तंज कसने और उनके शो को अश्लील कहने को लेकर वह चर्चा में बने रहे। अब The Kapil Sharma Show की तरह मुकेश खन्ना ने भी अपने शो का नाम The Mukesh Khanna Show रखा है। ऐसे में मुकेश के शो ‘द मुकेश खन्ना शो’ के 7वें एपिसोड में महाभारत (Mahabharat) के एक्टर पुनीत इस्सर (Puneet Isser) खास मेहमान बनकर आए।
इस एपिसोड में मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) और पुनीत इस्सर धर्म को लेकर चर्चा करते दिखे जिसमें दोनों ने इस पॉइंट को हाईलाइट किया कि ‘बॉलीवुड में हिंदू धर्म को लेकर आसानी से कुछ भी दिखा दिया जाता है’। पुनीत इस्सर ने तो अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का भी जिक्र किया। अमिताभ की फिल्म दीवार (Deewar) के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि-अमिताभ की दीवार में दिखाया गया कि वह भगवान को नहीं मानता, मैं मंदिर की सीढ़ियां नहीं चढ़ूंगा और एक अन्य में मुस्लिम कैरेक्टर बने दिखते हैं जिसमें वह 768 का बिल्ला पहने घूमते हैं।
पुनीत इस्सर ने ओटीटी प्लैटफॉर्म पर वेब सीरीज का भी जिक्र किया। पुनीत ने कहा कि हुमा कुरैशी की एक वेब सीरीज है उसमें तालीबान जो करता है वो हिंदुस्तान में हो रहा है। आप ऐसे कैसी सीरीज बना सकते हैं? वीडियो में मुकेश खन्ना और पुनीत इस्सर इस मुद्दे पर चर्चा करते हुए कहत हैं- ‘हम सनातन धर्म का अपमान नहीं सहेंगे।’ देखें:-
पुनीत ने आगे कहा- ‘हमारी विचारधारा और उदारता को लोग कमजोरी समझते हैं, जबकि ये गलत है। धर्म के लिए अगर आपको हिंसा करने पड़े तो वह भी सही है।’ एक्टर ने बताया कि जो श्लोक है वह आधा ही बोला जाता है पूरा है- ‘अहिंसा परमो धर्म:,धर्म हिंसा तथैव च।’ जो चल रहा है उस पर हम कुछ नहीं बोलते तो उसे हमारी कमजोरी समझा जा चुका है।