सैफ अली खान महा-बजट वाली फिल्म ‘आदि-पुरुष’ को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी में फंस गए हैं। कुछ दिनों पहले सैफ अली खान ने इस फिल्म में अपने किरदार और ‘रावण’ के कैरेक्टर को लेकर टिप्पणी की थी। इसके बाद से सैफ अली खान बुरी तरह से ट्रोल हो गए थे। इस पर अब महाभारत (Mahabharat) के ‘भीष्म पिताम्ह’ यानी मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने भी टिप्पणी की है। सैफ अली खान के बयान की निंदा करते हुए एक्टर ने अपना गुस्सा जाहिर किया है।
मुकेश खन्ना ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट से सैफ अली खान के रावण वाले बयान पर कहा है कि- ‘अभी भी जाने अनजाने में फ़िल्मकार फ़िल्मों के तूनीर से हमारे सनातन धर्म और उनके धार्मिक किरदारों पर बाण चलाने से बाज़ नहीं आ रहे। लक्ष्मी बम फटा नहीं, एक और हमला बोल दिया गया। मशहूर कलाकार सैफ़ अली खान ने एक इंटरव्यू में एक आपत्तिजनक ख़ुलासा किया।’
मुकेश खन्ना ने अपने पोस्ट में आगे लिखा- ‘सैफ़ अली खान ने इस इंटरव्यू में कहा कि ‘महा बजट पर बनने वाली “आदि पुरुष” फ़िल्म में लंकेश रावण का किरदार निभाना उनके लिए बड़ा दिलचस्प रहेगा। उसमें रावण को बुरा नहीं बल्कि मानवीय और एंटरटेनिंग दिखाया गया है। उसे हम दयालु बना देंगे। उसमें सीता हरण को न्यायोचित बताया जाएगा।’ पता नहीं सैफ़ को ऐसा क्यों लग रहा है कि ये इतना आसान है। लंकेश कोई गेंद नहीं जिसे आप जैसा चाहें बल्ला घुमा के मार दें। इसे मैं उनकी नादानी कहूं या मूर्खता! उन्हें नहीं पता कि वो देश के करोड़ों भारतीयों की आस्था से खेल रहे हैं। या फिर ये कि उन्हें पता है फिर भी जानबूझकर बोल रहे हैं। या फिर इसे मैं उन अपने आप को बुद्धिजीवी कहने वाले डायरेक्टर प्रोड्यूसर का दुस्साहस कहूं, जो अब भी ऐसी फ़िल्म्ज़ बनाने की हिम्मत रखते हैं।’
View this post on Instagram
हालांकि सैफ अली खान ने अपने बयान को लेकर माफी मांग ली है। इस विवाद को बढ़ता देख सैफ ने प्रेस में कहा कि वह अपना बयान वापस लेते हैं-‘मुझे पता चला कि मेरे एक इंटरव्यू से कई लोग आहत हुए हैं। जिससे विवाद पैदा हो गया है। मेरा ऐसा करने का इरादा नहीं था। मैं माफी मांगना चाहता हूं अगर मैंने किसी का दिल दुखाया है तो। श्री राम भगवान हमेशा से ही सत्य के प्रतीक रहे हैं औऱ वह मेरे रियल हीरो भी हैं। ये फिल्म भी असत्य पर सत्य की जीत दर्शाती है।’