मुकेश खन्ना अपनी बात को बेबाकी से रखने के लिए जाने जाते हैं। अकसर कई गंभीर मुद्दों पर चर्चा करने वाले मुकेश खन्ना ने सिनेमा में कुछ सीन्स को लेकर आपत्ति दर्ज कराई है। एक्टर ने यू-टयूब पर अपना एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें वह कहते हैं- ‘ऊंचे लोगों की नीची पसंद।’ मुकेश खन्ना यहां नशीले पदार्थों के बारे में बात करते हैं। अजय देवगन (Ajay Devgn) एक पान मसाला के विज्ञापन के लिए कहते हैं- ‘ऊंचे लोगों की ऊंची पसंद’, इसके ही विपरीत मुकेश खन्ना कहते हैं- ऊंचे लोगों की नीची पसंद।
मुकेश खन्ना कहते हैं कि हमारे इर्द-गिर्द बच्चों के और बूढ़ों के इर्द-गिर्द कुछ हानिकारक पदार्थ आ चुके हैं, जिसका वे सेवन करते हैं और अपने शरीर को नुकसान पहुंचाते हैं। फिल्मों में भी इस चीज को बहुत लापरवाही के साथ दिखाया जाता है। मुकेश खन्ना कहते हैं- कई फिल्मों में स्मोकिंग करते दिखाया जाता है, धुएं के कश लगाए दिखाया जाता है, शराब पीते दिखाया जाता है और नीचे छोटे छोटे अक्षरों में लिख दिया जाता है कि धूम्रपान सेहत के लिए हानिकारक है, बस! आपकी ड्यूटी खत्म?
मुकेश खन्ना ने सवाल उठाते हुए कहा- ‘सरकार इन प्रोडक्ट्स को अलाउ भी कर रही है। किसी ने मुझेकहा कि सर आपको समझना चाहिए कि सरकार को इससे जितना राजस्व मिलता है उतना किसी से नहीं मिलता। मैंने उसे हैरानी से देखा और कहा कि सरकार को राजस्व की क्या चिंता भाई? सरकार के पास बहुत है सोर्स ऑफ इनकम। दुनिया भर के लोग टैक्स देते हैं। उनको कमी है क्या कि शराब सिगरेट से उन्हें कमाई मिले? ये दुनिया भर में होता है शायद इसलिए। इस वजह से उसमें टैक्स भी ज्यादा लगा देते हैं ताकि कोई आदमी इसे न खरीद सके। लेकिन जो ये पीने वाला होता है वो कहां से मानेगा? वो कहीं से भी पैसा उठा कर लाता है और शराब सिगरेट खरीदता है।’
एक्टर ने आगे कहा- ‘मुझे इस बात से ऐतराज है। मुझे शिकायत उन बड़ी महान हस्तियों से भी है जो ऐसे प्रोडक्ट्स को एंडॉर्ज करते हैं। अपनी शक्ल देकर पर्सनालिटी बेच कर, मैन ऑफ एक्शन, जुबां केसरी कह कर हीरो बन जाते हैं। क्यों ये बड़े स्टार्स ऐसा करते हैं? उन्हें अपनी जिम्मेदारियों का अहसास होना चाहिए। मुझे पता है कई लोग होंगे जो इस वजह से मुझ पर बिगड़ जाएंगे।’