कुछ महीने पहले भारत के कॉमेडी किंग कहे जाने वाले कपिल शर्मा ने अपने शो में महाभारत की स्टारकास्ट को आमंत्रित किया था परंतु मुकेश खन्ना शो में शामिल नहीं हुए थे। बाद में उन्होंने ‘द कपिल शर्मा शो’ को फूहड़ता और अश्लीलता से भरपूर बताया था। इसे लेकर मुकेश खन्ना और गजेंद्र सिंह चौहान में जुबानी जंग भी छिड़ गई थी। अब मुकेश खन्ना यूट्यूब पर ‘द मुकेश खन्ना शो’ नाम से अपना शो लाए हैं जिसमें वो नए-नए किस्से सुनाते हैं।

‘द मुकेश खन्ना शो’ के दूसरे एपिसोड में मुकेश खन्ना बोले,’ मैं एक बात बताऊंगा जो शायद अर्जुन को भी बुरी लगे पर फेक्ट है वो। मुझे याद है एक सीन था जहां पर द्यूत क्रीडा के बाद में अर्जुन आता है विदा मांगने के लिए, इस दौरान अपने छोटे डायलॉग्स के लिए अर्जुन डॉक्टर राही के पास पहुंच गए थे।’

मुकेश खन्ना ने कहा,’मुझे रवि जी ने कहा कि आपको पता है अर्जुन पहुंच गया था डॉक्टर साहब के घर में। अर्जुन ने कहा – डॉक्टर साहब मेरे इतने से डायलॉग हैं, तीन लाइन हैं और पितामह के बड़े-बड़े पैराग्राफ हैं। तो डॉक्टर राही साहब थोड़े से भड़क गए और बोले अमा तुम अहमक हो अहमक, तुम क्यों बोलोगे। तुम मैन ऑफ एक्शन हो वो पितामह हैं।’

मुकेश खन्ना ने आगे कहा,’यह बात मुझको रवि चोपड़ा ने बताई कि डॉक्टर साहब ने उनको (अर्जुन को) डांटा। मुझे याद है वो सीन हमने रात को 2:30 बजे तक किया और कमाल का सीन बन गया। मुकेश खन्ना ने आगे कहा,’शब्दों से प्यार मेरा महाभारत से शुरू हुआ था। महाभारत के पहले भी अगर आप मेरी फिल्में देखें आपको उसमें भी मेरी डायलॉग डिलीवरी दिखेगी क्योंकि मैंने कभी स्क्रिप्ट को फेंका नहीं है। मैं उन चंद एक्टर्स में से हूं जो शब्दों की कद्र करते हैं।’

इससे पहले एक एपिसोड में मुकेश खन्ना ने नीतीश भारद्वाज से पीठ मसलवाने का किस्सा भी सुनाया। मुकेश खन्ना ने वीडियो में बताया था कि कैसे उन्हें एक बार लंदन की ठंड में एक्ट करना था और उन्हें बहुत ठंड लग रही थी तब उऩ्होंने नीतीश भारद्वाज (महाभारत के कृष्ण) का सहारा लिया था।