डिज़्नी के ब्रॉडवे शो ‘द लायन किंग’ में यंग नाला का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस इमानी स्मिथ का 25 साल की उम्र में निधन हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मामला कथित हत्या (हॉमिसाइड) का है। डेडलाइन की रिपोर्ट के अनुसार, इमानी 21 दिसंबर 2025, रविवार को न्यू जर्सी के एडिसन में अपने घर में चाकू से घायल हालत में मिली थीं। पुलिस को 911 कॉल मिलने के बाद मौके पर पहुंचा गया।

मिडलसेक्स काउंटी, न्यू जर्सी के प्रॉसिक्यूटर ऑफिस के अनुसार, इमानी को तुरंत रॉबर्ट वुड जॉनसन यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस मामले में इमानी स्मिथ के बॉयफ्रेंड जॉर्डन डी. जैक्सन-स्मॉल को गिरफ्तार किया गया है। डेडलाइन के हवाले से प्रॉसिक्यूटर ऑफिस ने कहा, “स्मिथ और जैक्सन-स्मॉल एक-दूसरे को पहले से जानते थे, इसलिए यह कोई अचानक या रैंडम हिंसा का मामला नहीं है।”

इमानी की आंटी कीरा हेल्पर ने भी अपने GoFundMe पोस्ट में जॉर्डन डी. जैक्सन-स्मॉल को इमानी का बॉयफ्रेंड बताया। उन्होंने लिखा,“इमानी के सामने पूरी ज़िंदगी पड़ी थी। वह ज़िंदादिल, प्यार करने वाली और बेहद टैलेंटेड इंसान थीं। वह एक ट्रिपल-थ्रेट परफॉर्मर थीं और उन्होंने ब्रॉडवे में डिज़्नी के ‘द लायन किंग’ में यंग नाला का किरदार निभाया था। यह रोल उस खुशी, क्रिएटिविटी और रोशनी को दिखाता है, जो वह दुनिया में फैलाती थीं।”

यह भी पढ़ें: ‘दीदी ने कहा था कि…’ The Great Indian Kapil Show में क्रिकेट टीम ने जमाया रंग, नहीं पहुंचीं स्मृति मंधाना

वैरायटी की रिपोर्ट के मुताबिक, एडिसन पुलिस ने जॉर्डन को बिना किसी घटना के गिरफ्तार किया। उन पर फर्स्ट-डिग्री मर्डर, सेकेंड-डिग्री में बच्चे की सुरक्षा को खतरे में डालना,थर्ड-डिग्री में अवैध मकसद से हथियार रखने और फोर्थ-डिग्री में अवैध रूप से हथियार रखने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं। जानकारी के मुताबिक, इमानी स्मिथ अपने पीछे 3 साल के बेटे, अपने माता-पिता, आंटी और दो छोटे भाई-बहन को छोड़ गई हैं।

यह भी पढ़ें: ‘लव हेट वाला नहीं हम मैच्योर हो गए’, कार्तिक आर्यन ने बताया कैसा है एक्स अनन्या पांडे संग रिश्ता