कवि कुमार आज़ाद उर्फ डॉ हाथी की असमय मौत से टीवी इंडस्ट्री और बॉलीवुड में शोक की लहर है। डॉ हाथी की मौत से तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सभी सितारे भी सकते में थे। इस शो में बबीता का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता ने कवि कुमार के लिए एक इमोश्नल नोट लिखा था। इसके अलावा उन्होंने डॉ हाथी के आखिरी शॉट को भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। डॉ हाथी ने अपनी मृत्यु से पहले 7 जुलाई को आखिरी बार इस शो के लिए शूटिंग की थी। मुनमुन ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, ‘ये वो आखिरी सीन था जो हाथी भाई ने हमारे साथ शनिवार को शूट किया था’ ये एपिसोड 13 जुलाई को ऑन एयर हुआ था। ये एपिसोड जेठालाल की गुमशुदगी पर आधारित था।

गौरतलब है कि डॉ हाथी की मौत कार्डियेक अरेस्ट की वजह से हुई थी। वे मूलतः बिहार के रहने वाले थे। वे एक्टिंग को लेकर बेहद पैशनेट थे। मुंबई में छोटे मोटे किरदार निभाने के बाद आखिरकार उन्हें सब टीवी के शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के सहारे एक बड़ा ब्रेक मिला था। डॉक्टर हाथी का वज़न काफी ज़्यादा था और उन्हें देखते ही इस रोल के लिए चुन लिया गया था। उनका वजन उस दौर में लगभग 215 किलो था और 2010 में एक सर्जरी से वे लगभग 80 किलो वज़न घटाने में कामयाब रहे थे। डॉ हाथी एक बेहद ज़िंदादिल इंसान थे। वे अगर किसी बीमारी से गुज़र रहे होते थे तो भी हमेशा कोशिश करते थे कि वे सेट पर शूटिंग करने के लिए पहुंच जाए। शो के मेकर्स ने बताया था कि डॉ हाथी बेहद कम छुट्टियां लेते थे और शो पर मौजूद लोगों के अनुसार, कवि कुमार एक बेहद सकारात्मक इंसान थे, जो मुश्किल परिस्थितियों में भी परेशान नहीं होते थे। डॉ हाथी का साइड बिजनेस भी था। उनकी मुंबई में कुसुम रोल्स नाम से भी दो दुकानें मौजूद हैं। इस सीन को यहां देखा जा सकता है।