The Kerala Story on OTT: हाल ही में रिलीज हुई ‘द केरल स्टोरी’ रिलीज हुई और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ दिए। ये फिल्म फिलहाल अपने तीसरे हफ्ते में है और मेकर्स ने अभी तक इसके ओटीटी रिलीज को लेकर किसी भी डिजिटल प्लेटफॉर्म को फाइनल नहीं किया है। हालांकि फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर कई सारी खबरें आ रही थीं। अब मेकर्स ने इन खबरों को फेक बताया है।

इस फेक न्यूज के बारे में बात करते हुए सनशाइन पिक्चर्स के एक स्पोक्सपर्सन ने कहा, “द केरल स्टोरी के मेकर्स ने अभी तक फिल्म रिलीज करने के लिए किसी ओटीटी पार्टनर का चुनाव नही किया है। इस तरह की सभी खबरें बिल्कुल गलत हैं।”

आपको बता दें, द केरल स्टोरी की कहानी लोगों को पसंद आ रही है, हालांकि फिल्म को लेकर लोग दो हिस्सों में बंट गए, कई लोगों को यह फिल्म प्रोपेगेंडा लग रही है। हाल में, कई ओटीटी दिग्गज फिल्म के राइट्स खरीदने के लिए सामने आए है। जहां ‘द केरल स्टोरी’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 225 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, वहीं फिल्म अभी भी देश भर के दर्शकों को पसंद आ रही है। इस फिल्म को आकार देने के लिए निर्माता विपुल अमृतलाल शाह की तारीफ भी खूब की जा रही हैं।

द केरल स्टोरी का निर्माण, विकास और डिस्ट्रीब्यूशन सनशाइन पिक्चर्स द्वारा किया गया है, जिसके मालिक विपुल अमृतलाल शाह हैं। फिल्म में लीड रोल में अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सोनिया बलानी और सिद्धि इडनानी नजर आ रही हैं।