The Kerala Story got ‘A’ Certificate: सुदीप्तो सेन (Sudipto Sen) द्वारा निर्देशित फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) पिछले कुछ दिनों से विवादों में रही है। इसे लेकर राजनीतिक पार्टियों ने भी अपना विरोध प्रकट किया है। साथ ही लोगों ने इसकी रिलीज पर भी बैन लगाने की मांग की थी। ऐसे में सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने इसकी रिलीज पर बैन लगाने से मना कर दिया और ये 5 मई यानी कि आज रिलीज हो रही है। मगर इसे सेंसर की मार जरूर झेलनी पड़ी है। फिल्म को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) से ‘ए’ सर्टिफिकेट दिया गया है और करीब 10 सीन्स पर सेंसर की कैंची भी चली है।
इन सीन्स पर चली सेंसर की कैंची
‘द केरल स्टोरी’ को लेकर काफी विवाद हो रहा था, जो कि थमने का नाम ही नहीं ले रहा था। इसे इस साल यानी कि 2023 की सबसे विवादित फिल्म माना जा रहा है। ऐसे में फिल्म को सेंसर बोर्ड की ओर से सर्टिफिकेट मिल चुका है। लेकिन उससे पहले इसके कुछ सीन्स को भी डिलीट कर दिया गया है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट की मानें तो बताया जा रहा है कि इससे केरल के पूर्व मुख्यमंत्री वीएस अच्युतानंदन के एक पूरे इंटरव्यू सहित 10 सीन्स को डिलीट कर दिया गया है। इसके साथ ही फिल्म में कथित रूप से एक सीन और दिखाया गया था कि ‘भारतीय कम्युनिस्ट सबसे बड़े पाखंडी हैं’ में से भारतीय शब्द भी फिल्म से हटा दिया गया है।
18 साल की उम्र से ज्यादा वाले देख सकते हैं फिल्म
‘द केरल स्टोरी’ को ‘ए’ सर्टिफिकेट मिला है। ऐसे में अब मन में आपके सवाल तो जरूर होगा कि इस सर्टिफिकेट वाली फिल्म को आखिर देख सकता है? चलिए वो भी बता हैं। दरअसल, सेंसर से ‘ए’ सर्टिफिकेट मिलने के बाद अब इसे केवल 18 साल से ज्यादा वाले लोग ही देख सकेंगे। इस फिल्म में हिंसा, आपत्तिजनक सीन्स और भाषा हो सकती है। लेकिन इसमें न्यूडिटी दिखाने की परमिशन नहीं है। साथ ऐसे कंटेंट पर भी ध्यान दिया गया है, जो किसी सोशल ग्रुप या फिर महिलाओं का अपमान करते हैं।
32000 हजार लापता लड़कियों की है कहानी
अब अगर ‘द केरल स्टोरी’ के विवाद पर नजर डाली जाए कि ये क्यों हो रहा है। विपुल अमृतलाल शाह द्वारा निर्मित इस फिल्म का ट्रेलर वीडियो रिलीज किए जाने के बाद से ही विवाद छिड़ा हुआ है। इसमें दावा किया गया है कि राज्य की 32000 लड़कियां लापता हो गईं। बाद में उन लापता लड़कियों ने आतंकवादी समूह, इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (ISIS) को ज्वॉइन कर लिया। अब इसी को लेकर और फिल्म में फिल्माए गए कुछ विवादित सीन्स पर विवाद छिड़ा हुआ था। लेकिन विवादों के बाद भी इसे रिलीज के लिए हरी झंडी मिल गई है। ऐसे में देखना ये होगा कि इन विवादों के बाद इसे लोगों से कैसा रिस्पांस मिलता है और ये बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती है?
