The Kerala Story: अदा शर्मा (Adah Sharma) स्टारर फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) को लेकर पिछले काफी समय से विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। कई राजनीतिक पार्टियों ने भी इसके खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया था। सुदीप्तो सेन (Sudipto Sen) द्वारा निर्देशित फिल्म को बैन लगाने तक की मांग की गई थी। ऐसे में इसे सेंसर बोर्ड ने ए सर्टिफिकेट देकर रिलीज कर दिया, मगर यूट्यूब की ओर से इसके ट्रेलर पर एक्शन लिया गया था और इसे हटा दिया गया। इसका स्क्रीनशॉट एक्ट्रेस ने ट्विटर पर शेयर किया है और कहा कि ‘सत्यमेव जयते’।

अदा शर्मा ने अपने ट्विटर अकाउंट से यूट्यूब का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है। इसे शेयर करने के साथ ही लिखा, ‘सत्मेव जयते… सच सामने आएगा।’ सोशल मीडिया पर शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में देखने के लिए मिल रहा है कि कहा जा रहा है कि फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को यूट्यूब से हटा दिया गया है। इसी पर उन्होंने अपना रिएक्शन दिया है।

अदा शर्मा ने किया एक और ट्वीट

इसके साथ ही फिल्म को लेकर लोग ट्विटर पर पॉजिटिव रिस्पांस दे रहे हैं। ऐसे में अब एक्ट्रेस की ओर से उन्हें शुक्रिया भी अदा किया गया। उन्होंने फिल्म की रिलीज के बाद दूसरे ट्वीट में लिखा, ‘आ स्क्रीनिंग ऑफ द केरल स्टोरी शुरू हो चुकी है। प्यार के लिए बहुत शक्रिया।’

सेंसर ने फिल्म के 10 सीन्स पर चलाई कैंची

‘द केरल स्टोरी’ को लेकर बढ़ते विवाद को देखकर सेंसर बोर्ड की ओर से फिल्म के करीब 10 सीन्स पर कैंची चलाई गई है। इससे केरल के पूर्व मुख्यमंत्री वीएस अच्युतानंदन के एक पूरे इंटरव्यू सहित 10 सीन्स को डिलीट कर दिया गया है। साथ ही फिल्म में कथित रूप से एक सीन और दिखाया गया था कि ‘भारतीय कम्युनिस्ट सबसे बड़े पाखंडी हैं’ इस भारतीय शब्द को भी फिल्म से हटा दिया गया है।