The Kerala Story Controversy: फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर काफी विवाद रहा है। फिर भी मूवी ने करीब 250 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसकी सफलता से मेकर्स और एक्टर्स काफी खुश हैं। कई सेलेब्स ने फिल्म को लेकर अपना-अपना रिएक्शन दिया। सबके अपने-अपने विचार रहे हैं। बीते दिनों नसीरुद्दीन शाह और अनुराग कश्यप ने फिल्म को ‘प्रोपेगेंडा’ बताया था। ऐसे में अब सभी विवादों और बयानों पर फिल्म की सेकेंड लीड एक्ट्रेस योगिता बिहानी (Yogita Bihani) ने अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने जनसत्ता.कॉम से बातचीत की है। आइए आपको बताते हैं कि एक्ट्रेस ने क्या कहा?

‘द केरल स्टोरी’ को किसी ने ‘प्रोपेगंडा’ बताया तो किसी ने ‘अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है’ कहा। ऐसे में इस पर योगिता बिहानी ने अपना रिएक्शन देते हुए कहा, ‘मेरा तो यही कहना है कि फिल्म ISIS के खिलाफ है और किसी के भी खिलाफ नहीं है। जब ये फिल्म रिलीज हो रही थी तो काफी विवाद रहा था। ऐसे में मैं खुद चिंतित थी और हम पूछते थे कि क्या हम ऐसा कुछ सच में कर रहे हैं? ऐसा इसलिए था क्योंकि एक एक्टर होने के नाते हमारी भी जिम्मेदारी और जवाबदेही बनती है कि कहीं लोगों पर इसका बुरा असर ना पड़े। जब हम कोई फिल्म लेकर आते हैं तो सभी के इस पर अलग-अलग विचार और सोच होती है। इसमें कई ऐसी फिल्में भी होंगी, जो मुझे पसंद आएंगी किसी और को नहीं आएंगी। कभी ऐसा भी होगा, जो और लोगों को पसंद आए मुझे ना आए। हर किसी का एक नजरिया है और हर किसी के नजरिए के साथ आप लड़ नहीं सकते।’

योगिता आगे कहती हैं, ‘हमने सिर्फ एक एजेंडा दिखाया है, जिसके बारे में लोगों का जानना जरूरी था। हमने ये भी दिखाया है कि सिर्फ लड़की ही नहीं लड़का भी इसका शिकार हो सकता है। सबसे अच्छी बात ये रही है कि अब इस विषय पर चर्चा होने लगी है। लोगों की नजरों में ये विषय हाईलाइट हो गया है। ये काफी बड़ा मुद्दा रहा है।’ फिल्म से जुड़ा एक किस्सा बताते हुए योगिता कहती हैं, ‘मेरी को-एक्ट्रेस सिद्धी इदनानी थिएटर में फिल्म देखने के लिए गई थीं और इस दौरान एक मुस्लिम महिला ने आकर ऐसी फिल्म को बनाने को लेकर उन्हें थैंक्यू कहा था।’

इस्लाम और ISIS अलग-अलग हैं- योगिता बिहानी

योगिता बिहानी धर्म परिवर्तन कर जबरन ISIS ज्वॉइन कराने के मामले को ‘नेशनल थ्रेट’ बताया। वो कहती हैं कि ये विदेशों तक में हो रहा है। लड़कियों को धर्म परिवर्तन करके ISIS ज्वॉइन कराया जाता है। वो थिएटर वाले ही किस्से को आगे बढ़ाते हुए कहती हैं कि उस महिला ने सिद्धी से ये भी कहा था कि इस फिल्म के जरिए लोगों को पता चलेगा कि मुस्लिम, इस्लाम रिलिजन और ISIS अलग हैं तो अलग-अलग नजरिए से देखें। भले ही नजरिया अलग-अलग हो सकता है मगर एजेंडा एक ही कि लोगों को इस गंभीर मुद्दे के खिलाफ लोगों को जागरूक करना है।

समाज हिंदू-मुस्लिम में बंट रहा है?

‘द केरल स्टोरी’ की रिलीज के बाद और विवादों के बाद समाज दो भागों में बंटता दिखा। ऐसे में योगिता बिहानी से इंटरव्यू में सवाल किया गया कि हम समाज में इस मूवी से परिवर्तन की बात कर रहे हैं, लेकिन यहां तो समाज दो भागों हिंदू और मुस्लिम में बंटता दिख रहा है तो कैसा परिवर्तन है? इस पर एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए कहा, ‘फिल्म में तो मैंने क्रिश्चन का रोल प्ले किया है। इसमें हिंदू-मुस्लिम और क्रिश्चन तीनों को दिखाया है। मैं तभी तो ये कह रही हूं कि नजरिए की बात होती है। इस तरह से देखा जाए तो फिर तो टारगेट तो क्रिश्चन भी हुए हैं। वो लोग आकर तो नहीं लड़ रहे हैं ना। नहीं ना क्योंकि ये सब सोच पर निर्भर करता है। ये (ब्रेन वॉश) धमकी तो किसी भी कम्युनिटी को मिलती है। इसे इस तरह से नहीं लिया जाना चाहिए कि ये हिंदू के खिलाफ हो रहा है।’

डरे हुए थे पापा- योगिता

इसके आगे योगिता कॉन्ट्रोवर्सी पर परिवार वालों के रिएक्शन के बारे में बताती हैं, ‘मेरे घरवाले विवाद के बाद डरे हुए थे। मुझे भी मैसेजेस, कॉल्स आए। लोग सोशल मीडिया पर टैग कर रहे हैं। आज भी कमेंट्स आते रहते हैं। मुझे पता था कि मैं ऐसी फिल्म कर रही हूं तो ऐसी चीजें होंगी और लोग इस पर सवाल भी करेंगे। पर मैं इन सब चीजों पर ध्यान नहीं देती। मेरी फैमिली ने मुझे बहुत सपोर्ट किया। वो मुझपर भरोसा करते हैं कि जो मैं करूंगी वो अच्छा ही करूंगी। इतना कुछ हो रहा था तो जाहिर सी बात है धमकियां मिलने की वजह से वो परेशान हुए। सेफ्टी को लेकर पापा ने जरूर पूछा कि सब कुछ ठीक चल रहा है ना। हालांकि, उन्होंने कभी ये नहीं कहा कि ये क्यों किया? सभी ने बहुत सपोर्ट किया।’