विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ लगातार सुर्खियों में है। बेहद कम लागत में बनी यह फिल्म कमाई के मामले में 200 करोड़ के आंकड़े को छूने के करीब है। सोशल मीडिया पर एक वर्ग फिल्म की कमाई का एक हिस्सा कश्मीरी पंडितों पर खर्च करने की मांग कर रहा है। इसी सवाल से जुड़ा विवेक अग्निहोत्री का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि रिपोर्टर जब उनसे फिल्म की कमाई कश्मीरी पंडितों को देने की बात करता है तो वे गोलमोल जवाब देने लगते हैं।

कमाई होगी तब बात करेंगे:’ पत्रकारों से बातचीत के दौरान एक रिपोर्टर ने उनसे पूछा, ”फिल्म से जो कमाई हो रही है, क्या कश्मीरी पंडितों को इसका कुछ हिस्सा दिया जाएगा?” इस बात पर विवेक ने कहा, ”कमाई होगी तब बात करेंगे।” रिपोर्टर ने कहा कि कमाई तो हो रही है सर। जिसपर उन्होंने कहा कि ‘आपको ऐसा लग रहा है। ये गलतफहमी है आपकी…।’

अग्निहोत्री की इस प्रतिक्रिया पर यूजर्स कमेंट करने लगे और मीम्स शेयर करने लगे। स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर एक मीम शेयर किया और लिखा, ”देश के लिए जान देने को तैयार हैं, पर देश के लोगों को पैसा देने के लिए नहीं।”

मिस भसीन नाम की यूजर ने विवेक अग्निहोत्री को सपोर्ट करते हुए लिखा, ” मैंने किसी खान को 300 करोड़ कमाने के बावजूद एक फूटी कौड़ी भी किसी को देते नहीं देखा। तो फिर ये क्यों दें। कृपया बताएं।” प्रशांत नाम के यूजर ने लिखा, ”कश्मीरी पंडितों के दर्द को भुना-भुना के पैसे कमाएं अग्निहोत्री और डोनेट करें सलमान, आमिर और शाहरुख। सही है अंधभक्तों तुम्हारा लॉजिक।”

अरिजीत ठाकुर ने लिखा, ”सफलता देखकर जलन हो रही है, इन वामपंथी का अपना प्रोपेगेंडा है। अब ये डर रहे हैं कि विवेक साम्यवाद की बेड़ियों को तोड़ने के लिए और फिल्में बनाएंगे।” कबीर ने लिखा, ”देश के नाम पर बहुत लोगों ने खाना पकाया-बनाया है।” राघव ने लिखा, ”क्या पत्रकार ने हैदर और परजानिया फिल्मों के निर्माताओं से यही सवाल पूछा था? क्या उन्होंने कभी कश्मीर के पीड़ितों पर अपनी कमाई से एक पैसा खर्च किया?”

बता दें ट्विटर पर इस फिल्म को लेकर कई दिनों से घमासान जारी है। इस फिल्म की कहानी को कई लोग सच बता रहे हैं। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि ये महज प्रोपेगेंडा है। बता दें कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन कर रही है और 200 करोड़ के क्लब में एंट्री करने को तैयार है।