द कपिल शर्मा शो में एक बार करण जौहर आए थे तब उन्होंने खुद से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि एक वक्त था जब उनके दोस्तों को नहीं पता था कि उनके पिता फिल्में बनाते हैं। इस बात से करण जौहर खुद को काफी शर्मिंदा महसूस करते थे। इसके पीछे की वजह भी उन्होंने बताई थी। कपिल शर्मा के शो में करण जौहर ने कहा था- ‘हम साउथ बॉम्बे में रहते थे, पूरी इंडस्ट्री नॉर्मली वर्सोवा, बांद्रा रहती थी जहां आप रहते हो।’

कपिल इस पर कहते सुने जाते हैं- ‘हम और पीछे रहते हैं अंधेरी। वैसे हम जब आए थे तो हमारे लिए तो सब बॉम्बे था।’ करण ने बताया था- ‘बॉम्बे एक ऐसा शहर है जो सीलिंग की वजह से डिवाइड है। साउथ बॉम्बे के अपने लोग थे, तो मैं जहां पला बढ़ा था वहां लोग हिंदी फिल्में देखते ही नहीं थे। सब ऐसे कहते थे कि आप हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से हैं। तो मैं सबसे झूठ बोलता था।’

करण ने आगे बताया- ‘मैं सबसे कहा करता था कि मेरे फादर बिजनेसमैन हैं। एक दिन वर्ली नाका पर मेरे फादर की फिल्म का बहुत बड़ा पोस्टर लगा था। फिल्म का नाम था मुकद्दर का फैसला। वह इतिहास की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म है। उस पोस्टर में पता नहीं उनका नाम इतना बड़ा क्यों लिख दिया था प्राउडली उन्होंने -यश जौहर। प्रकाश मेहरा जो फिल्म के निर्देशक थे उनका नाम छोटा मेरे बाप का नाम काफी बड़ा था।’

करण ने आगे बताया था- ‘मैं उस वक्त शायद 8वीं या 9वीं  में था। तो सब मुझसे पूछने लगे, ये तुम्हारे फादर हैं? यश जौहर! मैं कहता था नॉट एट ऑल मेरे फादर तो बिजनेसमैन हैं, ये तो कोई और है। इसके बाद जब मैं कॉलेज गया तो मेरे पापा ने एक पिक्चर बनाई थी-अग्निपथ। अग्निपथ चली नहीं थी लेकिन एक कल्ट था फिल्म का। खासतौर पर लड़कों के बीच में, अर्चना भी थीं उस फिल्म में।’

करण ने आगे बताया- ‘उस फिल्म में एक कूल फैक्टर था, यंगस्टर्स को अच्छा लगा था कि अमित जी नए रोल में हैं, अंडरवर्ल्ड की कहानी थी, कूल स्टाइल में शूटिंग हुई थी। तो तब सारे लड़के मेरे पास आकर कहने लगे, अग्निपथ क्या तुम्हारे पापा ने बनाई थी? व्हॉट अ फिल्म। तो तब मैं कहता था- हां येस येस येस। अर्चना ने अग्निपथ में बड़ा सेक्सी नंबर भी किया था अली बाबा।