The Kapil Sharma Show with Laxmmi Bomb Cast: सोनी टीवी के ‘द कपिल शर्मा शो’ में इस वीकेंड ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ के सितारे नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के मुख्य किरदार अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी इस शो में नजर आएंगें। शो के दौरान अक्षय कुमार से बातचीत करते हुए कपिल शर्मा एक विज्ञापन छीनने को लेकर अक्षय पर तंज कसते हुए भी नजर आए।
सोनी टीवी के जारी किए गए ट्रेलर में कपिल अक्षय से कहते दिख रहे हैं, ‘कुमार साहब आपके लिए किसी ने आरोप भेजा है। आपकी इजाजत हो तो मैं चिट्ठी पढ़कर सुनाऊं।’ इसके बाद कपिल बोलते हैं, ‘प्रिय कुमार साहब, आप इतनी अच्छी-अच्छी फिल्में करते हो। फोर्ब्स में भी आपका नाम आ गया है।
एक बंदे के पास सिर्फ एक ही ऐड थी वह आपने क्यों ले ली? विनतीकर्ता कोई कपिल शर्मा है।’ कपिल की इस बात पर अक्षय कहां चुप रहने वाले थे, वो कपिल से कहते हैं, ‘ एक काम करो, विनतीकर्ता कपिल को कुछ लिखो। लिखो पुरानी ऐड को भूलकर आने वाली वेबसीरीज पर ध्यान दें। वरना हिमाचल का रास्ता मुझे भी पता है।’
इस पर कपिल अक्षय की ओर देखने लगते हैं। इतना ही नहीं कपिल इस शो में कियारा पर भी फ्लर्ट करते दिखे। वो कियारा को देखकर कहते हैं मैं यहां टांग अड़ाने नहीं आया मैं आंख लड़ाने आया हूं। इसके बाद कियारा भी कपिल के साथ मस्ती करने लगती हैं। इस शो को जहां एक तरफ लोगों का प्यार मिलता है वहीं दूसरी ओर इसे आलोचना भी सहनी पड़ती है।
कुछ दिन पहले बॉलीवुड एक्टर मुकेश खन्ना ‘द कपिल शर्मा शो’ को लेकर बेहद आक्रामक हो गए थे। उन्होंने ‘द कपिल शर्मा शो’ को अश्लीलता और फूहड़ता से भरपूर बताया था। इसके बाद गजेंद्र चौहान और मुकेश में जुबानी जंग छिड़ गई थी। अब मुकेश का गुस्सा अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ पर फूटा है।
मुकेश फिल्म का नाम ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ रखने पर आपत्ति की है। उन्होंने कहा है, ‘लक्ष्मी के आगे बॉम्ब जोड़ना शरारत से भरा लगता है। कमर्शियल इंटरेस्ट की सोच लगती है, क्या इसे मंजूरी मिलनी चाहिए? क्या आप अल्लाह बॉम्ब या फिर बदमाश जीजस फिल्म का नाम रख सकते हैं? बिल्कुल भी नहीं, तो फिर लक्ष्मी बॉम्ब कैसे!’