अजय देवगन और तब्बू ने 90 के दशक में कई फिल्मों में साथ काम किया। इस जोड़ी को ऑन स्क्रीन-ऑफ स्क्रीन फैंस देखना पसंद करते रहे हैं। अजय देवगन और तब्बू के अफेयर की खबरें भी उस वक्त खूब चली थीं। हालांकि हमेशा दोनों अच्छे दोस्त रहे। कपिल शर्मा के शो पर एक बार तब्बू और अजय देवगन आए थे तब अपने कुछ पुराने किस्से उन्होंने फैंस के साथ शेयर किए थे।

कपिल ने इस बीच अजय और तब्बू से उनके कॉलेज के दिनों के किस्सों के बारे में पूछा, तब तब्बू ने बताया था कि अजय देवगन उनसे किसी को भी बात नहीं करने देते थे। कपिल शर्मा ने शो पर सवाल किया था कि ‘सर दोस्त नहीं बोलते थे कि लड़की से फ्रेंडशिप करवा दो। अजय देवगन ने तुरंत जवाब में कहा- ‘नहीं।’ वहीं तब्बू ने टोकते हुए बताया था कि ‘उल्टा कांपते थे सब लोग क्योंकि इन सबने ऐसा घेराव करके रखा था। दूर से ही मालूम पड़ता था कि इनका कुछ है, कोई चक्कर है। तो ये लोग शुरू होने से पहले ही खत्म करा देते थे।’

कपिल ने तब्बू से आगे पूछा कि- ‘तो अच्छा लगता था या फिर बुरा लगता था।’ इस पर तब्बू ने जवाब दिया- ‘सर मुझे मालूम ही नहीं पड़ा इतने साल। मैं सोचती थी कि क्या ही हो गया यार?’

कपिल ने अजय से आगे कहा- ‘आपको पता है कि आपने कितना नुकसान किया अपने दोस्त का?’ इस पर तब्बू कहती हैं कि ‘अभी तक इसका हरजाना दे रही हूं मैं। क्या करूं दोस्ती के नाम पर क्या कर सकते हैं अभी।’

अजय देवगन ने तब तब्बू के लिए कहा- ‘इसे शुक्रिया कहना चाहिए कि आज ये फ्री है, जो मन में आए कर सकती है। तब किसी को पकड़ लिया होता और आज रो रही होती। कंधा हम दे रहे होते। आंसू की वजह से लॉन्ड्री में कपड़े हम भेज रहे होते।’ इस पर तब्बू ने कहा था कि- ‘ओह मेरे फ्यूचर का खयाल कर के इन्होंने ऐसा किया।’

बता दें, तब्बू और अजय एक दूसरे को 26 सालों से जानते हैं। अजय तब्बू के कजिन के पड़ोसी हुआ करते थे और उनके अच्छे दोस्त भी थे। ऐसे में तब्बू और अजय की भी दोस्ती हो गई थी। तब्बू ने ये भी बताया था कि अजय और उनके कजिन तब्बू पर निगाह रखते थे कि कहीं कोई उन्हें छेड़े नहीं। जो तब्बू से बात करने की कोशिश करता था, दोनों मिलकर उसको पीट दिया करते थे। तब्बू ने ये भी कहा था कि अगर आज वो सिंगल हैं तो अजय देवगन की बदौलत।