फिल्म इंडस्ट्री में जॉनी लीवर की कॉमेडी का कोई जवाब नहीं है। स्टार्स के आपस में भी कई ऐसे मौके होते हैं जब वह एक-दूसरे से मजाक करते हैं। ऐसा ही मजाक एक बार जॉनी लीवर ने अनिल कपूर के साथ भी किया था। दरअसल इस दौरान दोनों सितारे फिल्म तेज़ाब की शूटिंग कर रहे थे।

फिल्म तेज़ाब में अनिल कपूर लीड रोल में थे तो जॉनी लीवर साइड रोल में अपनी कॉमेडी का तड़का लगाते थे। शूटिंग करने के बाद जॉनी लीवर ने अनिल कपूर के साथ प्रैंक किया था। जॉनी ने ये किस्सा द कपिल शर्मा में भी बताया था. जॉनी ने बताया था कि शूटिंग खत्म करने के बाद हम लोग एक होटल में रुके हुए थे।

फिल्म की शूटिंग क्योंकि हैदराबाद में हो रही थी तो वहां कई स्टार्स अक्सर आते रहते थे। यहां शूटिंग से फ्री होने के बाद सब लोग बैठे हुए थे तो जॉनी लीवर से किसी ने मजाक करने के लिए कहा। यहां अनिल कपूर का होटल दूसरा था और जॉनी लीवर दूसरे होटल में थे।

 

यहां से जॉनी लीवर ने अनिल कपूर को फोन मिलाया और शत्रुघ्न सिन्हा की आवाज में बात करने लगे। जॉनी लीवर ने कहा कि अनिल आज शाम को मिलते हैं मुझे पता नहीं था कि तुम यहां पर हो। शो में जॉनी लीवर ने बताया कि अनिल कपूर ने उनसे इतनी बार जी सर, जी सर बोला कि उनकी हंसी ही निकल गई। बाद में फिर जॉनी ने उन्हें बताया कि वह शत्रुघ्न नहीं बोल रहे तो इससे अनिल कपूर उनपर भड़क गए और बोले- तेरी ऐसी की तैसी।

 

इस सुनकर शो में मौजूद दर्शक हंसने लगते हैं। कपिल शर्मा भी इस पर हंसकर ताली बजाने लगते हैं। इसके बाद जावेद जाफरी भी एक ऐसा ही किस्सा सुनाते हैं जब उन्होंने अमरीश पुरी की आवाज निकालकर किसी के साथ प्रैंक किया था। दरअसल ये इंटरव्यू फिल्म जुड़वा 2 के प्रमोशन के दौरान का है।

 

फिल्म की पूरी कास्ट कपिल शर्मा के इस इंटरव्यू में मौजूद थी। इसमें राजपाल यादव, सारा अली खान, वरुण धवन भी अपनी लाइफ से जुड़े कई किस्से सुनाते हैं।