The Kapil Sharma Show: एक्टर गोविंदा और कृष्णा अभिषेक दोनों सेलेब्स एक दूसरे से काफी अच्छा तालमेल रखते थे। लेकिन पिछले कुछ वक्त से गोविंदा और भांजे कृष्णा के बीच ‘कोल्ड वॉर’ देखने को मिल रहा है। गोविंदा कपिल के कॉमडी शो में पहुंचे तो सेट पर कृष्णा ने मामा के सामने एक्ट करने से मना कर दिया। अब खबर है कि गोविंदा भी शो में कॉमेडी की आड़ में कृष्णा पर तंज कसते नजर आए।

रिपोर्ट्स की मानें तो जब गोविंदा सेट पर पहुंचे तो एक्टर के सामने कॉमेडियन चंदन प्रभाकर एक्ट कर रहे थे। उन्हीं के एक्ट के बीच में गोविंदा ने भी एक लाइन कही जिसमें उन्होंने ‘भांजे’ का जिक्र किया। कपिल के बारे में बात करते हुए चंदन से गोविंदा ने कहा- ‘तुझे काम दे न दे तेरे भांजे को जरूर देगा।’ अब कई लोग इसे कृष्णा के लिए गोविंदा का तंज मान रहे हैं। इसके बाद गोविंदा ने चंदन की तारीफ करते हुए कहा-‘टांग खींचना बड़ी बात नहीं है, टांग खिंचवाना बड़ी बात है। टांग खींचने से घर चलता है लोगों का।’

बता दें, कृष्णा को जब पता चला था कि इस हफ्ते के एपिसोड की शूटिंग के लिए उनके गोविंदा मामा आ रहे हैं, ऐसे में उन्होंने एक्ट करने से मना कर दिया। कृष्णा ने इस बारे में खुद बताया। बॉम्बे टाइम्स के मुताबिक कृष्णा ने बताया- ‘मुझे पता चला की चीची मामा आ रहे हैं शो पर, 10 दिन पहले पता चला मुझे। सुनीता मामी नहीं आ रहीं इस बार। टीम को भी लगा कि मेरे पास परफॉर्मेंस के लिए कुछ नहीं होगा। पिछले साल का वक्त भी मुझे याद है और उसकी कड़वाहट अभी तक है मुंह में। वह नहीं चाहतीं कि मैं मामा के सामने परफॉर्म करूं। ऐसे में इस बार मैंने खुद को रिजर्व कर लिया।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Govinda (@govinda_herono1)

उन्होंने आगे कहा था- ‘मेरा और मामा का बहुत गहरा रिश्ता था। लेकिन उस शत्रुता ने मुझे बुरी तरह से अफेक्ट किया है। जब दो लोगों के बीच में तनावपूर्ण रिलेशनशिप रहता है तो कॉमेडी परफॉर्मेंस नहीं हो पाती। फिर मामा मेरे जोक को सीरियस भी ले लेंगे। अच्छी कॉमेडी के लिए सेट का माहौल भी अच्छा होना चाहिए। मैं नहीं चाहता कि ऐसा हो जैसे घर में आग लगी है फिर भी मैं परफॉर्म कर रहा हूं सपना की तरह नहीं कृष्णा की तरह। मैं शो में उन्हें ट्रिब्यूट कर सकता था।’