The Kapil Sharma Show: पंकज त्रिपाठी आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक फिल्मों में अपने किरदार से कम समय में लोगों के बीच लोकप्रिय होने वाले पंकज त्रिपाठी कभी मनोज बाजपेयी (manoj bajpayee) की चप्पल उठाकर रख ली थी। इस किस्से को पंकज ने द कपिल शर्मा शो (Kapil Sharma) के मंच पर साझा किया। सोनी टीवी द्वारा शो के जारी प्रोमो में इस किस्से को पंकज त्रिपाठी मनोज बाजपेयी के सामने बताते नजर आ रहे हैं। इस दिलचस्प किस्से को शेयर करते हुए पंकज इतने भावुक हो जाते हैं कि आंखों से आंसू निकल आते हैं।

पंकज शो में बताते हैं कि एक समय मौर्या होटल में बतौर किचन सुपरवाइजर का काम करते थे। उस दौरान किसी कॉल के माध्यम से पता चला कि मनोज बाजपेयी आए हुए हैं। बकौल पंकज, मैं उस समय थिएटर किया करता था और सभी रसोइयों को यह बात पता थी। उन्हीं लोगों ने बताया कि मनोज वाजपेयी आए हैं।

आगे पंकज त्रिपाठी बताते हैं कि उस वक्त मैं यह सबको बता दिया था कि कोई भी उनके कमरे से ऑर्डर आए थे रूम सर्विसे वालों से बता देना मैं लेकर जाउंगा। कमरे में गया और भैया को ( मनोज बाजपेयी) प्रणाम किया और बताया कि मैं भी थिएटर करता हूं। पैर छूकर मैं निकल आया। अगले दिन ये चेकआउट करके एयरपोर्ट चले गए। इनका एक स्लीपर छूट चुका था। उस दौरान हाउस कीपिंग वाले ने बताया कि तुम्हारे मनोज बाजपेयी गए हैं और अपना चप्पल यहीं छोड़ दिए हैं। तब मैंने उस हाउस कीपिंग वाले से बोला भाई वह जमा मत करो मुझे दे दो।

इस किस्से को बताते बताते पकंज इतने भावुक हो गए कि आंखों से आंसू निकल आए। तब मनोज बाजपेयी ने पंकज त्रिपाठी को गले लगा लिया। पंकज त्रिपाठी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है- ‘ज़िंदगी बहुत सारे उपहार रखती है मनोज भैया। एकलव्य की तरह अगर मैं इनके खड़ाऊँ में अपना पैर डाल लूँगा।’

वहीं मनोज बाजपेयी पंकज त्रिपाठी के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा- ‘पंकज जी आपकी सफलता और आपकी विनम्रता हमें बहुत कुछ सिखा जाती है। सदैव प्रसन्न रहें और चमकते रहें।धनबाद बाबू मेरे !!’