कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। अपनी दमदार परफॉर्मेंस के दम पर दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर देने वाले कॉमेडिन कृष्णा अभिषेक की कहानी काफी दिलचस्प है। कॉमेडी सर्कस से अपनी पहचान बनाने वाले कृष्णा अभिषेक फिलहाल द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में नजर आ रहे हैं। इससे पहले कृष्णा कई फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं।
कई भोजपुरी फिल्मों में नजर आ चुके हैं कृष्णा अभिषेक: कृष्णा ने 2002 में आई फिल्म ये कैसी मोहब्बत से बड़े पर्दे पर और 1996 में आए धारावाहिक जस्ट मोहब्बत से टीवी पर डेब्यू किया था। कृष्णा ने अब तक कई हिंदी फिल्मों के अलावा भोजपुरी फिल्मों में भी अभिनय किया है। कृष्णा अभिषेक भोजपुरी मूवी दे द पिरितिया उधार, रंग बरसे गंगा किनार, नाग-नागिन, लंदन वाली से नैना लगाईबो, सुहाग, देवर जी, हमार राजू दरोगा नंबर1 जैसी हिट फिल्मों में नजर आ चुके हैं। इसके अलावा कृष्णा को अजय देवगन स्टारर बॉलीवुड फिल्म ‘बोल बच्चन’ में भी देखा गया था। इस फिल्म में कृष्णा ने अपने किरदार से फैंस को खासा इम्प्रेस किया था।
द कपिल शर्मा शो में एक एपिसोड के लिए चार्ज करते हैं इतनी फीस: कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक टीवी शो द कपिल शर्मा शो में सपना के किरदार में नजर आते हैं। शो में कृष्णा के अभिनय को काफी पसंद किया जाता है।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हर एपिसोड के लिए कृष्णा 10-12 लाख रुपये फीस लेते हैं।
इंडस्ट्री से जुड़े हैं कृष्णा अभिषेक: कृष्णा अभिषेक का असली नाम अभिषेक शर्मा है। उनके परिवार में कई लोग फिल्मी दुनिया से जुड़े हुए हैं। सुपर स्टार गोविंदा उनके मामा हैं। इसी के साथ टीवी एक्ट्रेस रागिनी खन्ना, अमित खन्ना रागिन सेठ इनके ही परिवार के सदस्य हैं। इसके अलावा एक्टर प्रकाश राज कृष्णा के रिश्ते में जीजा लगते हैं। कृष्णा को उनकी कॉमेडी के लिए कई अवार्ड दिये गये हैं। जिनमें “इंडियन टैली ज्यूरी अवार्ड फॉर बेस्ट एक्टर इन कॉमेडी रोल” अहम है।