Navjot Singh Sidhu-The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में ठहाका लगा कर हंसने और अपनी शायरी का जलवा बिखेरने वाले नवजोत सिंह सिद्धू इन दिनों अपने बयानों के चलते सुर्खियों में हैं। पुलवामा अटैक पर दिए सिद्धू के विवादित बयान के बाद शो के फैन्स लगातार डिमांड कर रहे हैं कि सिद्धू को शो से बाहर किया जाए। ऐसे में सोनी टीवी में टेलीकास्ट होने वाले कपिल के शो से सिद्धू को हटाया जाए या नहीं इसपर फिलहाल कोई फैसला नहीं लिया गया है। खबरें हैं कि ‘द कपिल शर्मा शो’ के प्रोड्यूसर सलमान खान और होस्ट कपिल शर्मा की वजह से सिद्धू पर कोई एक्शन नहीं लिया गया है। हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान सिद्धू को शो से रिजाइन करने के लिए कह चुके हैं, लेकिन सलमान ने अभी चैनल को अंतिम फैसले के लिए कुछ वक्त इंतजार करने के लिए कहा है।

भास्कर में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों के अनुसार, जब सिद्धू ने पुलवामा अटैक पर बयान दिया तो सोनी चैनल दुविधा में पड़ गया था कि अब उन्हें क्या करना चाहिए। ऐसे में सलमान ने बिना देरी के सिद्धू से रिजाइन मांग लिया। शो का प्रोड्यूसर होने के नाते सलमान खान अच्छे खासे टीआरपी वाले शो को खतरे में नहीं डालना चाहते थे। हालांकि अभी सलमान ने मामला ठंडा होने तक सोनी चैनल को कोई भी अंतिम फैसला लेने से रोका हुआ है। वहीं सलमान ये भी नहीं चाहते कि एक व्यक्ति की वजह से शो को भारी नुकसान चुकाना पड़े। ऐसे में सलमान खान ने तुरंत फोन कर सिद्धू से कपिल शर्मा शो से रिजाइन मांग लिया।

वहीं चैनल अभी बीच की स्थिति में है क्योंकि कपिल शर्मा सिद्धू के पक्ष में हैं, मीडिया से बातचीत में कपिल ने कहा था कि शो से सिद्धू को हटाने से या फिर उनपर बैन करने से समाधान नहीं निकलेगा। इसके लिए कोई पक्का इंतजाम करना चाहिए। खबर है कि इस मामले में फिलहाल चैनल के अंदर चर्चा जारी है। सिद्धू को बाहर करने का फैसला फिलहाल होल्ड पर है।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)