बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान ने अपनी फिल्म ‘भूत पुलिस’ का प्रमोशन कर रहे हैं। फिल्म में सैफ के साथ यामी गौतम और जैकलीन फर्नांडीस भी लीड रोल में नज़र आएंगी। इसी क्रम में प्रमोशन के लिए सैफ अली खान ‘The Kapil Sharma Show’ में पहुंचे थे। यहां उन्होंने अपनी शादी के एक किस्सा का जिक्र किया था। उन्होंने बताया था कि वह कम लोगों की मौजूदगी में शादी करना चाहते थे।

दरअसल सैफ अली खान ने ये बात यामी गौतम की शादी से जुड़े एक किस्से में साझा की है। यामी बताती हैं, ‘मेरी नानी चाहती थी कि हम कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करें, इसलिए हमने शादी में सिर्फ 20 लोगों को ही आमंत्रित किया था। इस दौरान बाकि किसी भी स्पेशल गेस्ट को नहीं बुलाया गया था।’ यामी और आदित्य धर की शादी हिमाचल प्रदेश के मंडी में हुई थी और कोरोना को देखते हुए शादी में सिर्फ 20 लोगों को शामिल होने की अनुमति मिली थी।

यामी का जवाब सुनने के बाद सैफ अली खान तुरंत कहते हैं, ‘जब हमने शादी की थी तो हमने भी कुछ ऐसा ही करने का फैसला किया था। हमने सोचा था कि सिर्फ बिल्कुल करीबी परिवार के लोगों को ही बुलाएंगे। लेकिन कपूर परिवार जो है, उसमें कम से कम 200 लोग हैं तो हमारा सारा प्लान खराब हो गया।’ इसके बाद सैफ अली खान अपने चार बच्चों का जिक्र करते हुए भी एक किस्सा सुनाते हैं।

सैफ कहते हैं, ‘मुझे महंगी शादियों से बहुत डर लगता है। मेरे 4 बच्चे हैं, अब तो मुझे और भी ज्यादा डर लग रहा है।’ बता दें, करीना कपूर से सैफ अली खान ने साल 2012 में शादी की थी। करीना कपूर सैफ से उम्र में 10 साल छोटी हैं। सैफ के पहली पत्नी अमृता सिंह से दो बच्चे हैं। जिनका नाम सारा अली खान और इब्राहिम अली खान है। वहीं, करीना कपूर के दो बच्चे हैं- तैमूर अली खान और जहांगीर खान।

वर्कफ्रंट की बात करें तो सैफ अली खान हाल ही में फिल्म भूत पुलिस में नज़र आएंगे। इस फिल्म की स्ट्रीमिंग डिज़नी प्लस हॉटस्टार पर शुरू हो गई है। ये एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है। इसे पवन कृप्लानी ने डायरेक्टर किया है। इसके अलाव अर्जुन कपूर और जावेद जाफरी ने भी फिल्म में काम किया है।