‘द कपिल शर्मा शो’ के अपकमिंग एपिसोड में ‘कैरी ऑन जट्टा 3’ के सितारे और देश के जाने माने आरजे नजर आएंगे। शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें शो की जज अर्चना पूरन सिंह की हाउस हेल्प भाग्यश्री को आरजे नावेद कॉल करते हैं और उनके साथ मजाक करते हैं। अर्चना के फोन से आरजे नावेद भाग्यश्री को कॉल करते हैं अपने अंदाज में अपनी आवाज बदलकर भाग्यश्री से बात करते हैं।

नावेद कहते हैं, “हांजी यह कौन है? मुझे यहां फोन मिला, ये पीके टल्ली पड़ी है यहां पे।” नावेद ने आगे कहा, “उठा के लेके जाओ ना इनको,” जवाब में भाग्यश्री कहती है, “नहीं, मेरी मैडम कभी ऐसे नहीं करती, वो तो पीती ही नहीं हैं।”

प्रोमो के अंत में अर्चना हैरान परेशान होकर कुर्सी से उठ जाती हैं। आपको बता दें इस एपिसोड में आरजे नावेद के अलावा आरजे मलिश्का और आरजे अनमोल भी नजर आएंगे जो बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता राव के पति हैं। यहां देखिए प्रोमो-

वहीं एक और एपिसोड जो इस हफ्ते आएगा उसमें कैरी ऑन जट्टा 3 की स्टार कास्ट स्टेज की शोभा बढ़ाएगी। प्रोमो में सोनम बाजवा, गिप्पी ग्रेवाल, गुरप्रीत घुग्गी, बिन्नू ढिल्लन और जसविंदर भल्ला नजर आ रहे हैं।

एक सेगमेंट के दौरान, कृष्णा अभिषेक, धर्मेंद्र की अपनी क्लासिक नकल करते हुए, सोनम बाजवा से पूछते हैं कि क्या वह उनके ‘खानदान की बहू’ बनना चाहेंगी। कीकू शारदा, जो सनी देओल बनते हैं वो शरमाते हैं और कहते हैं, “थैंक यू पापा,” जिस पर कृष्णा जवाब देते हैं, “खानदान में मैं भी तो हूं”, इतना सुनते ही सभी हंसने लगते हैं।

कपिल शर्मा शो हर शनिवार और रविवार रात 9:30 बजे सोनी टीवी पर प्रसारित होता है।