The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो से एक बार फिर से छोटे पर्दे पर कमबैक कर चुके हैं। कपिल शर्मा अपने पुराने अंदाज में लोगों को फिर से गुदगुदा रहे हैं। कपिल शर्मा के सभी साथी कलाकार भी लोगों को खूब हंसा रहे हैं। यही कारण है कि शो ने टीआरपी में भी धूम मचा दी है। फिलहाल अभी इस बात का खुलासा नहीं हो सका है कि शो में अगला मेहमान कौन होगा। लेकिन चैनल ने शो के प्रोमो वीडियो जारी किेये है जिसे देखने के बाद अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार दर्शक हंस-हंसकर लोट-पोट होने वाले हैं। दरअसल अब शो में ‘राजेश अरोड़ा’ की एंट्री होने वाली है।

कपिल शर्मा प्रोमो में अपने पुराने किरदार राजेश अरोड़ा के रूप में नजर आ रहे हैं। बच्चा यादव बने कीकू शारदा उनकी खिंचाई कर रहे हैं। कीकू शारदा के अलावा इस प्रोमो वीडियो में कॉमेडियन भारती सिंह भी दिखाई पड़ रही हैं। सोनी टीवी के द्वारा शेयर किया गया प्रोमो वीडियो हंसी के गुब्बारों से भरपूर है। एक वीडियो में राजेश अरोड़ा बने कपिल शर्मा स्पेशल गेस्ट नवजोत सिंह सिद्धू से कहते हैं कि आप कहिए पाउट। जब नवजोत सिंह पाउट कहते हैं तो राजेश अरोड़ा उनका मजाक बनाते हुए कहते हैं कि सिद्धू साहब जीरो में आउट।

राजेश अरोड़ा की एंट्री पर दर्शक भी खासा उत्साहित हैं। एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा- आखिरकार राजेश अरोड़ा की एंट्री होने वाली है, बहुत दिनों से इंतजार था। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है कि अरोड़ा साहब आपका बहुत बेसब्री से इंतजार था। जबकि कई लोगों ने सुनील ग्रोवर के किरदार डॉक्टर मशहूर गुलाटी के वापसी की भी मांग की है।

बता दें कि कपिल शर्मा के पिछले एपिसोड में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा अपनी पत्नी पूनम सिन्हा और बेटे लव के साथ नजर आए थे। एक एपिसोड में कपिल के शो के निर्माता सलमान खान अपने पिता सलीम खान और भाई अरबाज और सोहेल संग शामिल हुए थे।

इन पांच कलाकारों ने कप‍िल शर्मा के शो को कराया ह‍िट, जाते ही ग‍िरती गई टीआरपी