कॉमेडियन-एक्टर कपिल शर्मा के शो का पिछला सीजन जबसे खत्म हुआ है, उन्होंने टीवी से दूरी बना ली है। दर्शक ‘द कपिल शर्मा शो’ के अगले सीजन का इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच शो का प्रोमो सामने आ गया है। अब कपिल का शो टीवी नहीं बल्कि ओटीटी के नेटफ्लिक्स प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगा। शो के प्रोमो को देख फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। लेकिन हर सीजन की तरह इस बार भी एक किरदार इस शो से नदारद होने वाला है।
इंटरनेट पर The Kapil Sharma Show का प्रोमो वायरल हो रहा है। जिसकी शुरुआत कपिल शर्मा और उनकी पीए की बातचीत से होती है। कपिल अपनी पीए से पुराना सामान हटाने के लिए कहते हैं। कपिल शर्मा सबसे पहले फ्रिज खोलते हैं और उसमें अर्चना पूरन सिंह मिठाई का डिब्बा लिए बैठे नजर आती हैं। अर्चना दिवाली की बधाई देती हैं और कपिल फ्रिज बंद कर देते हैं। इसके बाद कपिल कहते हैं, “इनको यहां किसने बुलाया? एक तो फ्रिज इतना पुराना और उसके अंदर सामान और भी पुराना।”
तभी कांच टूटने की आवाज आती है और राजीव मूवर्स और पैकर्स के कपड़ों में नजर आते हैं। कपिल उन्हें देखकर कहते हैं कि ये यहां कैसे आ गया। इसको इस डिब्बे में डालकर…. जैसे ही वह डिब्बे के पास जाते हैं उसमें से कीकू शारदा निकलते हैं। कपिल उन्हें देखकर कहते हैं, “तू भी यहीं है…?” कीकू बताते हैं कि कृष्णा भी यहीं है और अलमारी में कृष्णा बैठे नजर आते हैं। कपिल कहते हैं कि कोई पुरानी चीज नहीं चलेगी।
उनकी पीए पूछती है कि क्या करूं सबको निकाल दूं? इसपर कपिल मुस्कुराते हुए कहते हैं, “अरे रहने दो, घर बदला है परिवार थोड़ी।” इसके बाद कपिल एक दरवाजा खोलकर बाहर आते हैं और बताते हैं कि उनका शो अब नेटफ्लिक्स पर आने वाला है। फिलहाल इस शो की स्ट्रीमिंग डेट का अभी खुलासा नहीं किया गया है।
आपको बता दें कि पिछले सीजन के प्रोमो में कृष्णा अभिषेक नजर नहीं आए थे और इस बार सुमोना प्रोमो से नदारद दिखीं। फैंस कयास लगा रहे हैं कि आपसी मतभेद या फीस के मुद्दे के कारण वह इस सीजन का हिस्सा नहीं बन रही हैं। बता दें कि शो में चंदू का किरदार निभाने वाले चंदन प्रभाकर भी पिछले सीजन के पहले एपिसोड में नजर आने के बाद शो छोड़ चुके हैं। कपिल के शो के कई अहम किरदार धीरे-धीरे कर शो से दूर होते जा रहे है। भारती सिंह, सिद्धार्थ सागर समेत कई कलाकार अब कपिल शर्मा के शो में नजर नहीं आते हैं।