The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा शो में जज रह चुके नवजोत सिंह सिद्धू भले ही शो से अपने विवादित बयानों के कारण गायब हैं। लेकिन उनके बारे में चर्चा बेशक हर एपिसोड में होती है। शनिवार के एपिसोड में सलमान खान और कैटरीना कैफ ने कपिल शर्मा शो में शिरकत की थी। इस दौरान कपिल शर्मा ने कैटरीना कैफ को बताया कि सिद्धू साहब ने उनके लिए एक स्पेशल लेटर भेजा है। इस लेटर को कपिल शर्मा ने सलमान खान के सामने ही पढ़कर सुनाया। कपिल शर्मा ने जब कैटरीना को लेटर पढ़कर सुनाया तो सलमान खान ने कहा कि हाउ स्वीट।

कपिल शर्मा ने कैटरीना कैफ से कहा, ”आप जब भी शो का हिस्सा बनी हैं, सिद्धू साहब यहां बैठे जरूर मिले हैं। अभी यहां पर अर्चना जी हैं।” सिद्धू साहब ने कहा है कि वह आ तो नहीं पाए हैं लेकिन आपके लिए उन्होंने एक खत भेजा है। यह सुनकर कैटरीना हैरान हो जाती हैं। जिसके बाद कैटरीना ने कपिल से पूछा कि क्या लिखा है लेटर में। कपिल ने कहा कि लेटर पर खोलने की जगह पर लिखा है-ठोको, मैं खोलता हूं। इसके बाद कपिल ने खत पढ़ा- हैलो कैट, बहुत देर कर ही मेहरबां आते-आते। अगर तुम पहले बताते तो हम एमएलए की सीट छोड़कर आ जाते।

नवजोत सिंह सिद्धू का लेटर सुनने के बाद हैरानी भरे लहजे में कहा, क्या बात है। अभी वैसे हैं कहां सिद्धू जी। कपिल ने बताया कि वो चुनाव की वजह से पंजाब में हैं और इनदिनों बिजी चल रहे हैं। लेकिन लेटर में आगे क्या लिखा है- ”हम तो राजनीति कर रहे हैं, लेकिन हमें आपकी भी राजनीति बहुत पसंद थी। अगर आपको मेरा शेर पसंद आया तो आप मुझे फ्लाइंग किस भेज सकती हैं।” यह सुनते ही कैटरीना ने नवजोत सिंह सिद्धू को फ्लाइंग किस भेज दिया।

बता दें कि कपिल शर्मा अक्सर शो में लोगों को गुदगुदाने के लिए किस्से सुनाते हैं, ऐसे में उन्होंने कैटरीना से भी सिद्धू के लेटर भेजने की बात मजाक में कही थी। कपिल शर्मा शो में सलमान खान और कैटरीना कैफ फिल्म ‘भारत’ का प्रमोशन करने पहुंचे थे। फिल्म 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)