The Kapil Sharma Show, Mukesh Khanna: कपिल शर्मा कुछ दिनों से लगातार कॉन्ट्रोवर्सी से घिरे नजर आ रहे हैं। मुकेश खन्ना ने कपिल के शो को वाहियात तक कह डाला। मुकेश खन्ना ने इस बारे में भी शिकायत की है कि कपिल शर्मा ने तो शक्तिमान का भी ‘भद्दा’ मजाक बनाया। मुकेश खन्ना ने बताया कि कपिल ने शक्तिमान  (SHAKTIMAN) की नकल की थी। ऐसे में मुकेश खन्ना ने अभिषेक को फोन कर खरी खोटी सुना दी थी।

मुकेश खन्ना ने कहा- ‘इन्होंने शक्तिमान के दौरान एक छोटा सा स्किट किया था। उस वक्त कृष्णा अभिषेक हुआ करते थे। साथ में कपिल भी थे। शायद कॉमेडी सर्कस था दोनों मिलकर करते थे। उस वक्त शक्तिमान चल रहा था या चल चुका था। उनकी एक छोटी सी स्किट आई थी उसमें जिसमें उन्होंने शक्तिमान की कॉस्ट्यूम पहनी औऱ एक लड़की सामने खड़ी थी। एक बेड बना था।’

मुकेश ने आगे कहा- ‘शक्तिमान लड़की की तरफ बढ़ता है और अचानक फोन बजता है उसका और वह उंगली करके निकल जाता है। फिर वापस आता है फिर लड़की की तरफ बढ़ता है, फिर उंगली करके उड़ जाता है। मुझे इतना गुस्सा आया, मैंने कृष्णा अभिषेक को फोन करके पूछा- तुम लोग क्या करते हो ? शक्तिमान जैसे सात्विक कैरेक्टर को तुम लोग ऐसे दिखाना चाहते हो?’

मुकेश ने बताया- ‘उन्होंने कहा नहीं नहीं मुकेश जी ये स्किट तो मैं करने वाला था। लेकिन कपिल ने कहा ये मुझे करने दो। मैंने कहा- तुम एक कैरेक्टर की ऐसी की तैसी क्यों करते हो, अलाउड कौन करता है तुम्हें। कोई सेंसर नहीं है क्या तुम लोगों के ऊपर? यही शिकायत है मुझे हिंदुस्तान में कि न ऐड पर कोई सेंसर है न ही ऐसे किसी प्रोग्राम पर। न ही फिल्मों पर कोई सेंसर है।’

मुकेश खन्ना ने आगे कहा-‘ आज की सो कॉल्ड न्यू जनरेशन हॉलीवुड की फिल्मों को कॉपी करती है, ये भूलकर की हमारा कल्चर क्या है और उनका कल्चर क्या है? ऐसे में वो भी था मेरे दिमाग में कि शक्तिमान का ऐसा हुआ था। मैं बुलाने पर भी नहीं जाता। ये तो अच्छा है कि उन्होंने मुझे इंवाइट करके अपना अपमान नहीं किया। मैं तो उन्हें फोन पर ही बोल देता कि आपका वाहियात शो है। ‘